केजरीवाल मोहाली में आप नेताओं से चर्चा के बाद कर सकते हैं एलान

केजरीवाल मोहाली में आप नेताओं से चर्चा के बाद कर सकते हैं एलान

चंडीगढ़
आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल गुरुवार को पंजाब आ रहे हैं। वह मोहाली में आप नेताओं से मिलेंगे। केजरीवाल आप के सीएम चेहरे भगवंत मान के लिए विधानसभा क्षेत्र का फैसला करने आ रहे हैं। मान अभी संगरूर के सांसद हैं। चर्चा है कि मान को धुरी से मैदान में उतारा जा सकता है। तीन बजे केजरीवाल पत्रकारवार्ता में इसकी जानकारी देंगे।

वहीं अरविंद केजरीवाल के दौरे से पंजाब में सीएम चन्नी के रिश्तेदारों पर ईडी की रेड पर भी सियासत गरमाएगी। इस मुद्दे पर जहां आम आदमी पार्टी पूरी तरह कांग्रेस पर हमलावर है, वहीं सीएम चरणजीत चन्नी और अरविंद केजरीवाल के बीच भी विवाद हो चुका है।

बुधवार को आप के सह प्रभारी राघव चड्ढा ने कहा था कि जब ईडी समेत कई एजेंसियों ने अरविंद केजरीवाल के घर में दबिश दी थी तो वहां से दस मफलर के सिवाय कुछ नहीं मिला था। जबकि कांग्रेस के एक नेता के रिश्तेदार के घर से इतनी बड़ी राशि नकद मिली है। उन्होंने कहा कि यह भी मान लिया जाए कि यह पूरा मामला राजनीति से प्रेरित है तो भी सोचना चाहिए कि आखिर इतना पैसा एक व्यक्ति के पास कहां से आया है।

Related posts