हरियाणा बोर्ड की खुल गई पोल, उड़ गए सबके होश

हरियाणा बोर्ड की खुल गई पोल, उड़ गए सबके होश

हिसार
हरियाणा में हाईस्कूल की एक दृष्टिहीन छात्रा को बोर्ड ने गणित विषय में सिर्फ दो नंबर दिए थे, लेकिन जब कॉपी की फिर से सही तरीके से जांच हुई, तो उसने 100 में से पूरे 100 नंबर हासिल किए। छात्रा का नाम सुप्रिया है।

दरअसल, हरियाणा बोर्ड ने सुप्रिया की कॉपी का सामान्य बच्चों की तरह से ही मूल्यांकन किया गया था। इसलिए सिर्फ दो नंबर मिले थे। लेकिन जब कॉपी की सही तरीके से जांच हुई तो सबके होश उड़ गए।
सुप्रिया ने कहा कि गणित की उत्तर पुस्तिका की दोबारा जांच के बाद मुझे 100 में से पूरे 100 नंबर मिले हैं। मैं खुश हूं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार हरियाणा बोर्ड द्वारा रिजल्ट जारी किया गया तो सुप्रिया के सभी पेपर में 90 फीसदी से अधिक अंक प्राप्त हुए थे, वहीं गणित के पेपर में 2 नंबर मिला था, जिसके बाद सुप्रिया ने रीचेकिंग का आवेदन दिया।
दोबारा जांच का जब रिजल्ट आया तो, हरियाणा बोर्ड कॉपी चेकिंग के तरीकों की पोल खुल गई। गौरतलब है कि करीब एक महीने पहले हरियाणा बोर्ड ने 10वीं का रिजल्ट जारी किया था। इस साल 64.59 फीसदी छात्रों को पास घोषित किया गया है। इसमें से 69.86 प्रतिशत लड़कियां और 60.27 लड़के हैं।

 

Related posts