हजारों युवाओं ने फु टपाथ पर गुजारी रात

चंबा। चंबा में चल रही सेना की भर्ती के लिए पहुंचे युवाओं ने खुले आसमान तले फुटपाथ पर पूरी रात गुजारी। युवाओं के ठहरने के लिए प्रशासन की ओर से कोई प्रबंध नहीं किए गए। इसके चलते हजारों युवा रात भर फुटपाथ पर पड़े रहे। यही नहीं दूरदराज क्षेत्रों से आए कुछ युवा, तो पूरी रात यहां-वहां भटकते रहे। जब युवा किसी होटल या सराय में कमरा लेने पहुंचे, तो वे भी बुक हो चुके थे। ऐसे में अंत में उन्होंने चौगान में ही डेरा डाल दिया। कई ऐसे भी युवा थे, जिनके पास होटल में रहने के लिए पैसे तक नहीं थे। कुछ युवाओं ने बताया कि उनके परिजनों ने उन्हें चंबा तक पहुंचने और वापस लौटने के लिए किराया भी पड़ोसियों से उधार मांगकर दिया है। इसके अलावा कुछ युवा रात भर सोए बिना ही भर्ती देने पहुंचे थे। हालांकि सेना ने कुछ युवाओं को भर्ती मैदान के साथ लगते भवन में ठहरा दिया था। युवा जितेंद्र कुमार, कुलदीप, हरीश कुमार, रमन, प्रीतम सिंह, सतपाल, रमेश कुमार, वीरेंद्र सिंह, नरेश, रवि व सुमित कुमार ने बताया कि प्रशासन को भर्ती देने आने वालों के लिए ठहरने क व्यवस्था करनी चाहिए। इन दिनों मणिमहेश यात्रा चल रही है। इसके चलते शहर के सभी कमरे बुक हैं। उन्हें किराये पर भी कमरा नहीं मिला। उन्हाेंने जिला प्रशासन से मांग की है कि भर्ती के लिए पहुंच रहे युवाओं के लिए ठहरने की व्यवस्था की जाए। उधर, कर्नल नवजोत कांग ने बताया कि उन्होंने भर्ती को लेकर प्रशासन के साथ बैठक की थी। इसके अलावा प्रबंधों क ो लेकर भी अवगत करवा दिया गया था। व्यवस्था प्रशासन की ओर से की जानी है। उधर, एडीएम शुभरकण सिंह ने बताया कि भर्ती के दौरान ठहरने के लिए किसी प्रकार के प्रबंधों का प्रावधान नहीं है। चुवाड़ी इलाके से पहुंचे रघु और प्रीतम ने कहा कि वे खाना भी घर से ही लेकर आए थे। परिजनों ने पड़ोसियों से पैसे उधार मांगकर उन्हें आने-जाने का किराया दिया था। भटियात क्षेत्र पहुंचे संजू, पवन और सुरजीत ने कहा कि उनके पास भी महज आने और जाने का ही किराया था।

Related posts