स्वास्थ्य मंत्री ने क्षेत्रीय अस्पताल में रिक्त पदों की मांगी रिपोर्ट

स्वास्थ्य मंत्री ने क्षेत्रीय अस्पताल में रिक्त पदों की मांगी रिपोर्ट

सोलन। क्षेत्रीय अस्पताल में रिक्त पदों को लेकर स्वास्थ्य मंत्री डॉ. कर्नल धनीराम शांडिल ने रिपोर्ट मांगी है। साथ ही अस्पताल में आ रही दिक्कतों के बारे में पूछा है। रविवार को स्वास्थ्य मंत्री ने क्षेत्रीय अस्पताल सोलन का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने सबसे पहले पीएसए प्लांट का निरीक्षण किया। साथ ही पीएसए प्लांट को लेकर संतुष्टि जताई और बेहतर व्यवस्था करने पर उन्होंने चिकित्सा अधीक्षक डॉ. एसएल वर्मा और प्लांट इंचार्ज गौरव ठाकुर की पीठ थपथपाई है।

वहीं निरीक्षण के दौरान अस्पताल प्रशासन ने स्वास्थ्य मंत्री को बताया कि अस्पताल में ऑपरेशन थियेटर असिस्टेंट (ओटीए) और सर्जन चिकित्सक प्रतिनियुक्ति पर अस्पताल में सेवाएं दे रहे हैं। इनकी प्रतिनियुक्ति कार्य 10 दिन बाद खत्म हो जाएगी। जिसके बाद अस्पताल आने वाले मरीजों को काफी दिक्कतें होगी। साथ ही अस्पताल प्रशासन ने मंत्री को मांग पत्र सौंपा और आग्रह किया कि अस्पताल में जल्द ही ओटीए और सर्जन चिकित्सक की तैनाती की जाए। अस्पताल अधिकारियों की बात सुनने के बाद स्वास्थ्य मंत्री ने आश्वासन दिया कि जल्द ही दोनों पदों पर स्थाई नियुक्ति कर दी जाएगी। साथ ही अस्पताल में रिक्त पदों को भी भरने का आश्वासन दिया। वहीं इस दौरान एनएचएम कर्मचारियों ने पॉलिसी बनाने के लिए ज्ञापन भी सौंपा। जबकि मेट्रन ने भी पद भरने के लिए ज्ञापन सौंपा। जिसे जल्द भरने का आश्वासन स्वास्थ्य मंत्री डॉ. ने दिया। इस मौके पर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. राजन उप्पल, चिकित्सा अधीक्षक डॉ. एसएल वर्मा, डॉ. कमल अटवाल, डॉ. सुमित सूद, डॉ. जय शर्मा समेत अन्य चिकित्सक और स्टाफ मौजूद रहे।

Related posts