स्वाइन फ्लू से निपटने के पुख्ता प्रबंध

चंबा। जिला अस्पताल में स्वाइन फ्लू से निपटने के पुख्ता प्रबंध किए गए हैं। अस्पताल में इन दिनों इस बीमारी के लक्षण वाले मरीज इलाज के लिए पहुंच रहे हैं। इन मरीजों के खून के सैंपल लिए गए हैं, लेकिन अभी तक किसी भी मरीज की स्वाइन फ्लू बीमारी की पुष्टि नहीं हुई है। स्वाइन फ्लू से बचने के लिए अस्पताल में पुख्ता प्रबंध कर दिए गए हैे। खांसी, जुकाम, बुखार वाले मरीजों को समय पर चेकअप करवाने की हिदायत दी गई है। ज्यादा दिन बीमारी होने पर मरीजों को स्वाइन फ्लू हो सकता है। इससे मरीज की जान भी जा सकती है। स्वास्थ्य विभाग ने तमाम अस्पतालों में मरीजों में बीमारी के लक्षण होने पर तुरंत जिला अस्पताल भेजने के निर्देश दिए हैं।
वहीं, सीएमओ डा. राकेश वर्मा ने बताया कि स्वाइन फ्लू जैसे लक्षण वाले मरीज अस्पताल में आ रहे हैं। हालांकि किसी में भी स्वाइन फ्लू की पुष्टि नहीं हो पाई है। उन्होंने बताया कि जिला के अस्पतालों में स्वाइन फ्लू से निपटने के लिए पुख्ता प्रबंध किए गए हैं। ज्यादा खांसी, जुकाम और बुखार होने पर तुरंत चेकअप करवाएं। ज्यादा दिन से बीमार व्यक्ति को स्वाइन फ्लू हो सकता है।

Related posts