नियुक्तियों के बाद भी खाली रह जाएंगे शिक्षकों के पद

चंबा। जिला के प्राइमरी स्कूलाें में नियुक्तियों के बाद भी जेबीटी अध्यापकों के पद खाली रह सकते हैं। जिले में टेट परीक्षा पास करने वाले अभ्यर्थियों की संख्या कम है। अभी तक जिला में 120 के करीब अभ्यर्थी ही टेट पास कर पाए हैं। शिक्षा निदेशालय की ओर से टेट पास अभ्यर्थियों का ब्योरा मांगा गया था। इसके बाद जेबीटी अध्यापकों के खाली पदों को भरने की कवायद शुरू होनी है। शिक्षा विभाग के पास 120 के करीब टेट अभ्यर्थियों के नाम हैं। इन सभी का ब्योरा शिक्षा निदेशालय को भेज दिया गया है। अलग-अलग स्कूलों में 192 के करीब पद जेबीटी अध्यापकों के खाली हैं। इन पदों पर टेट पास अभ्यर्थियों की नियुक्ति की जानी है। शिक्षा विभाग के सूत्रों का कहना है कि जेबीटी पास करने के बाद अभ्यर्थियों ने टेट की परीक्षा दी थी। परीक्षा में अधिकांश छात्र पास नहीं नहीं हो पाए हैं। शिक्षा निदेशालय ने टेट पास परीक्षार्थियों की सूची मांगी है। सूची मिलने के बाद स्कूलों में खाली पदों को भरने का क्रम शुरू होना है, लेकिन नियुक्तियां होने के बाद भी 72 के करीब स्कूलाें में जेबीटी अध्यापकों के पद खाली रह जाएंगे। ये खाली पद अब समय-समय पर आयोजित होने वाली टेट परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद ही भरे जाएंगे। शिक्षा विभाग के ओएसडी विकास महाजन ने बताया कि जिला में टेट पास करने वाले अभ्यर्थियों की संख्या कम है। जिले में 120 के करीब अभ्यर्थी ही टेट पास करने पाए हैं। सरकारी स्कूलों में 192 पद जेबीटी अध्यापकों के भरे जाने हैं। उन्होंने कहा कि इस संबंध में शिक्षा निदेशालय की ओर से भी टेट पास अभ्यर्थियों को ब्योरा मांगा गया है।

Related posts