स्पेशल रिजर्व कोटे में मिलेगी पांच फीसदी की छूट

नई दिल्ली। दिल्ली प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (डीटीयू) से इंजीनियरिंग में भविष्य तराशने की चाहत रखने वाले रिजर्व कोटे के जरिये भी दाखिले की राह आसान कर सकते हैं। डीटीयू में डिफेंस, कश्मीरी माइग्रेट्स और पर्सन टू डिसेबिलिटी में सीट आरक्षण के साथ 12वीं कक्षा के कुल नंबरों में छूट मिलती है।
बीटेक दाखिले के को-ऑर्डिनेटर प्रो. मनोज कुमार के अनुसार, क्लोजिंग रैंक चाहे ऊपर जा रही हो, लेकिन स्टूडेंट सब्जेक्ट च्वाइस के समय यदि रिजर्व कोटे में भी ऑप्शन क्लिक करता है तो आगे चलकर सीट मिलने की राह आसान हो जाती है। इसलिए रिजर्व कोटे के लिए गाइडलाइंस के आधार पर ऑप्शन अवश्य क्लिक करें। पर्सन टू डिसेबिलिटी कोटे के तहत छात्रों कोे 12वीं कक्षा के कुल अंकों में पांच फीसदी की छूट मिलती है। डीटीयू में तीन फीसदी सीट यानी कुल 45 सीटें इनके लिए आरक्षित हैं। दिल्ली से 12वीं पास करने वाले कश्मीरी स्टूडेंट के लिए एक सीट आरक्षित है, जिसके लिए कश्मीरी विस्थापित होने के सर्टिफिकेट देना होता है।

Related posts