स्कूल खुद तैयार करेंगे आठवीं के प्रश्न पत्र

गलोड़ (हमीरपुर)। जिले के सरकारी और निजी संस्थानों को मार्च माह में होने वाली आठवीं कक्षा की वार्षिक परीक्षाओं के लिए इस बार प्रश्न पत्र और डेटशीट स्वयं तैयार करनी होगी। संस्थानों को छात्रों का मूल्यांकन भी सतत समग्र मूल्यांकन प्रक्रिया के तहत करना होगा और छात्रों को ग्रेड कार्ड जारी करने होंगे। इस बार वार्षिक परीक्षाओं के लिए डाइट से प्रश्न पत्र और डेटशीट उपलब्ध नहीं करवाई जाएगी।
जिला हमीरपुर के शोध एवं मूल्यांकन प्रभारी अश्वनी गौतम ने बताया कि सभी सरकारी और निजी पाठशालाएं शिक्षा विभाग की ओर से लागू किए सतत समग्र मूल्यांकन के आधार पर बच्चों का मूल्यांकन करेंगे। इसके तहत पहली, दूसरी कक्षा के छात्रों की किसी प्रकार की लिखित परीक्षा नहीं होगी, तीसरी से पांचवीं कक्षा तक केवल 40 प्रतिशत लिखित भाग होगा। छठी से आठवीं कक्षा के लिए 60 प्रतिशत भाग लिखित होगा। छठी कक्षा से आठवीं कक्षा में योग एवं संस्कृति विषय भी सम्मिलित होगा। सभी सरकारी, निजी पाठशालाओं में आठवीं कक्षा से नौवीं कक्षा में जाने वाले बच्चों के लिए एलीमेंटरी प्रमाण पत्र जारी करना अनिवार्य है। जो शिक्षा सत्र समाप्त होने के बाद 15 दिन के भीतर जारी किया जाना अनिवार्य है। सरकारी पाठशालाओं को प्रमाण पत्र डाइट द्वारा जारी किए जाएंगे। निजी पाठशालाएं शिक्षा विभाग की ओर से जारी प्रारूप पर अपनी पाठशाला का लोगो लगाकर जारी करेंगी। पहली से आठवीं कक्षा में नए सत्र में प्रवेश के लिए किसी भी प्रकार की परीक्षा का आयोजन न करें, सभी कक्षाओं के लिए रिपोर्ट कार्ड भी सतत समग्र मूल्याकंन के तहत तैयार करें।

Related posts