स्कूल की जमीन पर निकाल दी सड़क

गोहर (मंडी)। विभाग को बिना सूचना के ही चैलचौक कस्बे में शिक्षा विभाग की जमीन पर से सड़क निकाल दी गई। स्कूलों में चल रही छुट्टियाें का इस तरह फायदा उठाया गया कि गुपचुप तरीके से विभाग के नाम जमीन पर जेसीबी चला दी गई तथा अवैध रूप से सड़क भी निकाल दी गई। पता चलने पर स्कूल प्रधानाचार्य ने कार्य रुकवाकर एसडीएम को लिखित शिकायत भेज दी है। अब प्रशासन इस मामले पर अपने स्तर पर सख्त कार्रवाई की बात कर रहा है।
विभाग को बिना सूचित किए इस हरकत के दोषियों को भारी कीमत चुकानी पड़ सकती है, लेकिन यह सब कार्य किसकी शय पर हुआ है, इसका अभी पता नहीं चल पाया है। चैलचौक स्कूल के प्रधानाचार्य परमिंदर ठाकुर के अनुसार एसडीएम को इस मामले की लिखित शिकायत भेज दी गई है। उनके अनुसार जहां से सड़क निकाली गई है, वह जमीन विभाग के नाम पर है। प्रधानाचार्य ने बताया कि उन्हें शुक्रवार को सूचना मिली कि स्कूल के विज्ञान भवन के साथ लगती जमीन पर जेसीबी लगाई गई है। उन्होंने मौके पर जाकर अवैध कार्य का जायजा लिया तो पाया कि सड़क विभाग की जमीन को खोदकर निकाली गई है। उनके अनुसार जमीन राजस्व विभाग के रिकार्ड में गैर मुमकिन मैदान के रूप में स्कूल के नाम पर दर्ज है। इस खुदाई की न तो स्कूल प्रशासन और न ही अधिकारियाें को कोई जानकारी दी गई। समाज सुधारक एवं आरटीआई कार्यकर्ता कैप्टन शेर सिंह ने इस मामले की स्कूल प्रशासन को सूचना दी। आरटीआई कार्यकर्ता के अनुसार चैलचौक स्कूल में खेल का मैदान नहीं है। बच्चों को होमगार्ड प्रशिक्षण केंद्र जासन और अन्य जगह ले जाकर स्कूली क्रिड़ाओं का प्रशिक्षण देना पड़ता है, इसलिए दोषियाें के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। इधर, इस मामले पर एसडीएम गोहर एचएस राणा का कहना है कि अवकाश के चलते अभी कार्यालय में सूचना प्राप्त नहीं हुई है। जैसे ही सूचना मिलती है कार्रवाई की जाएगी। प्रशासन दोषियाें के खिलाफ सख्ती से शिकंजा कसेगा।

Related posts