रेल किराये में बढ़ोतरी का विरोध किया

मंडी। भाजपा पूर्व कर्मचारी प्रकोष्ठ सदर मंडी की बैठक में विभिन्न मुद्दों पर चरचा की गई। बैठक की अध्यक्षता प्रकोष्ठ के संयोजक इंद्रजीत शर्मा ने की। बैठक में प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों व सदस्यों ने पाकिस्तान सेना की ओर से सीज फायर का उल्लंघन कर दो भारतीय सैनिकों की बर्बरता पूर्ण हत्या करने की कड़ी निंदा की।
शनिवार को आयोजित बैठक में सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित कर केंद्र सरकार से मांग की गई कि पाकिस्तानी सेना के अमानवीय व्यवहार का मुंहतोड़ जवाब दिया जाए ताकि भविष्य में पाक सैनिक इस प्रकार का दुस्साहस न कर सकें। भाजपा पूर्व कर्मचारी प्रकोष्ठ ने रेल किराये में की गई बढ़ोतरी का कड़ा विरोध किया। साथ ही केंद्र सरकार से किराये में की गई वृद्धि को तत्काल वापस लेने की मांग की है। प्रकोष्ठ के महासचिव बीके शर्मा का कहना है कि महंगाई की मार से देश की आम जनता का जीना मुश्किल हो गया है। वहीं केंद्र सरकार ने रेल किराये में वृद्धि की है। साथ ही पेट्रोल, डीजल व रसोई गैस के दाम बढ़ाने की तैयारी कर रही है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार महंगाई पर अंकुश लगाने में पूरी तरह से नाकाम रही है। प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों ने विधानसभा चुनाव में भाजपा को समर्थन देने पर मतदाताओं व कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया। बैठक में सह संयोजक सेवक राम भरमौरिया, प्रचार सचिव कपूर सिंह पटियाल, टेक सिंह कटोच व संगठन मंत्री ध्यान सिंह आदि सदस्य मौजूद थे।

Related posts