स्कूली छात्रों को नहीं मिली वरदी की सिलाई

बिलासपुर। प्रदेश में पूर्व सरकार द्वारा शुरू की गई अटल वरदी योजना का नाम सत्ता संभालते ही कांग्रेस ने भले ही बदल दिया है। लेकिन, वरदी की सिलाई के लिए मिलने वाले धन को लेकर अभी भी संशय बरकरार है। प्रदेश के लाखों बच्चों को इस योजना के तहत वरदी की सिलाई के लिए मिलने वाले सौ रुपए का सरकार ने अभी तक भुगतान नहीं किया है। वरदी क लिए कपड़ा को वितरित कर दिया गया है, मगर सिलाई अभी तक नहीं मिली। शैक्षणिक सत्र भी खत्म हो गया है।
जानकारी के अनुसार शिक्षा विभाग में मुफ्त वरदी योजना के तहत बिलासपुर, कुल्लु, सोलन, मंडी जिला सहित अन्य में उच्च शिक्षा में अभी तक एक भी चरण में वरदी सिलाई प्रदान नहीं की गई है। दो-दो चरणों में मुफ्त वरदी बांट दी गई है। लाखों विद्यार्थी वरदी सिलाई का इंतजार कर रहे हैं। अब तो कई विद्यार्थी दसवीं कक्षा की परीक्षा भी दे चुके हैं। परीक्षा पास करने के बाद प्रोफेशनल कोर्स या अन्य कोर्सों में दाखिला लेंगे। तो क्या उन्हें वरदी सिलाई का लाभ मिलेगा? इस पर असमंजस की स्थिति बनी हुई है। प्रारंभिक शिक्षा विभाग के तहत भी दो चरणों में मुफ्त वरदी प्रदान की गई। यहां पर एक चरण की वरदी सिलाई का लाभ विद्यार्थियों को मिल चुका है। दूसरे चरण का लाभ अभी तक नहीं मिला। अभिभावक प्रेम चंद, देवेंद्र कुमार, टेक राम, दौलत सिंह, अनिश कुमार ने कहा कि अभी तक उनके बच्चों को मिली वर्दी की सिलाई नहीं मिली है। पूर्व सरकार की घोषणा के अनुसार प्रति छात्र सिलाई के लिए सौ रुपये मिलने थे, मगर अभी तक इसके लिए बजट नहीं आया है। प्रारंभिक शिक्षा उप निदेशक बिलासपुर पीएस ढटवालिया ने कहा कि पहले चरण में वरदी सिलाई विद्यार्थियों में वितरित कर दी गई है। दूसरे चरण के लिए उच्च अधिकारियों को प्रस्ताव भेज दिया गया है। उच्च शिक्षा उप निदेशक बिलासपुर वीर सिंह ने कहा उच्च शिक्षा में अभी एक चरण में भी विद्यार्थियों को वरदी सिलाई नहीं मिली है। विभाग के तहत जिला में करीब 25 हजार विद्यार्थियों को वरदी सिलाई का लाभ मिलना था।

Related posts