सौ लंबित भवन निर्माण के मामलों पर फैसला आज

शिमला। कमला नेहरू अस्पताल की बहुमंजिला बिल्डिंग, आरकेएमवी में आर्ट्स, कॉमर्स और प्रशासनिक ब्लाक सहित शहर में किए जाने वाले सौ से अधिक निर्माणों का रास्ता मंगलवार को साफ हो जाएगा। मंगलवार को नगर निगम की सिंगल अंब्रेला कमेटी की बैठक होगी। निगम आयुक्त अमरजीत सिंह की अध्यक्षता में बैठक होगी।
नगर निगम के पास सौ से अधिक लोगों ने अपने भवन निर्माण के लिए नक्शों को स्वीकृत करने का आवेदन किया है। 21 कंप्लीशन के मामलों पर भी सिंगल अंब्रेला कमेटी में मंथन होगा। कई सरकारी निर्माण होने के चलते सिंगल अंब्रेला कमेटी बैठक की अहमियत बढ़ गई है। कमला नेहरू अस्पताल की पुरानी बिल्डिंग को तोड़कर यहां बहुमंजिला भवन बनना है। यहां ओपीडी के अलावा स्पेशल वार्ड बनाए जाएंगे। आरकेमएमवी में पुरानी बिल्डिंग के स्थान पर छात्राओं के लिए आर्ट्स और कॉमर्स भवन बनाया जाना है। शिक्षकों और स्टाफ के लिए प्रशासनिक भवन भी प्रस्तावित है। इसके अलावा नाभा में सरकारी आवास, नगर निगम भवन (टाउन हाल) के जीर्णोद्धार की फाइल पर भी इसी बैठक में चर्चा होगी।

Related posts