सोलन में पानी की सप्लाई ठप

सोलन। शहर में भारी बारिश के बीच पेयजल सप्लाई बाधित है। बुधवार को औसत से दस फीसदी सप्लाई भी गिरी और अश्वनी से लिफ्ट नहीं हो सकी है। लो वोल्टेज की समस्या के कारण पंपिंग बुरी तरह से प्रभावित है। ऐसे में अब रही सही कसर पेयजल योजनाओं में आ रही गाद ने पूरी कर दी है। ऐसे में माना जा रहा है कि यदि जल्द हालत न सुधरे तो शहर में पानी की सप्लाई बिल्कुल बंद हो जाएगी। आईपीएच और नगर परिषद ने लोगों को पानी सावधानी से प्रयोग करने की सलाह दी है।
औसत सप्लाई
प्रतिदिन 22 लाख गैलन पानी की सप्लाई न्यू लाइन और ओल्ड लाइन अश्वनी और गिरि से मिलती है। यह पानी शहर के अलावा आसपास के 100 गांवों तक पहुंचता है। भारी बारिश के कारण बुधवार को मात्र 1.5 लाख गैलन पानी ही लिफ्ट हो सका है।

इतनी मिली सप्लाई
यह हैं आंकड़े पानी
न्यू लाइन अश्वनी खड्ड 89,514 गैलन
ओल्ड लाइन अश्वनी खड्ड 18,635 गैलन
गिरि परियोजना 14,432 गैलन
अन्य 27419 गैलन

Related posts