सोलन में चौपाल कल्याण मंच का गठन, अध्यक्ष पद पर सर्बसहमति से देवेन्द्र शर्मा की ताजपोशी

सोलन (वी० एस० खागटा ) चौपाल क्षेत्र से ताल्लुक रखने वाले सैंकड़ो परिवार सोलन शहर व आसपास में वर्षो से आवासित है ! जोकि एक लम्बे अरसे से आपसी मेलझोल न होने के कारण दुःख दर्द का बोझ अकेले -2 झेल रहे थे ! साथ ही क्षेत्र की संस्कृति व भाषा भी लुप्त होती जा रही थी ! आपसी सहयोग, दुःख दर्द बांटने, तथा क्षेत्र की भाषा एवं संस्कृति को जीवित रखने के उदेश्य से सोलन के होटल चाणक्य में चौपाल के बुद्धिजीवि प्रकोष्ठ की बैठक का आयोजन सुरेश चौहान (डी० एस० पी०) की अध्यक्षता में किया गया ! बैठक की अध्यक्षता करते हुए सुरेश चौहान ने बताया कि आपसी तालमेल बढ़ाना, एक दुसरे का सुख दुःख बाटना, स्कूल व कालेज में शिक्षा ग्रहण कर रहे छात्र छात्राओ को नशा व गैर कानूनी गतिविधियों से दूर रखकर उन्हें समाज व देश का जिम्मेदार नागरिक बनाना हमारा मुख्य उदेश्य है ! इस उदेश्य की पूर्ति व दिशा देने के लिए एक साँझा विचार करके चौपाल कल्याण मंच बनाने का निर्णय लिया गया ! जिसमे सर्बसहमति से देवेन्द्र दत्त शर्मा को अध्यक्ष, एम० एस० रांटा वारिष्ठ उपाध्यक्ष, जातीराम उपाध्यक्ष, रामलाल महासचिव, सुशील राठौर सहसचिव,बलवंत पोटन, बिलम चौहान, एच० एस० धनाईक, दिनेश प्रिमटा, रविन्द्र ठाकुर को संयुक्त सचिव, लोकेन्द्र चौहान को कोषाध्यक्ष, सुरेश चौहान (डी० एस० पी०) तथा एडवोकेट ब्रिजेश सकलानी को लीगल एडवाइजर, वीरेन्द्र खागटा प्रैस सचिव, हरेन्द्र चौहान को सहसचिव नियुक्त किया गया ! कुलदीप ठाकुर, एम० आर० तेगटा, वी० डी० शर्मा, लोकेन्द्र शर्मा, ज्ञान कालरा, संत राम चौहान,हितेश शर्मा, सुरेश शर्मा,राजेश तेगटा, व विनोद को कार्यकारिणी सदस्य चुन गया !

Related posts