सोलन जिले में एक साथ कोरोना के 18 नए मामले आए

सोलन

सांकेतिक तस्वीर

हिमाचल के सोलन जिले में गुरुवार रात को एक साथ कोरोना के 18 नए मामले आए हैं। सोलन के बीबीएन में उद्योगों के 17 कामगारों समेत सुबाथू में सेना का जवान कोरोना पॉजिटिव आया है। कोविड संक्रमित जवान को स्वास्थ्य विभाग ने अपनी निगरानी में रखा था। बीबीएन के सारा टेक्सटाइल में फिर से 14 कामगार पॉजिटिव आए हैं जबकि एसएसएफ टेक्नो प्लास्टिक उद्योग के तीन कामगार संक्रमित पाए गए हैं। इनमें दो महिलाओं समेत कुल 18 लोग पॉजिटिव आए हैं।

बीबीएन के आधा दर्जन उद्योग सील किए जा चुके हैं लेकिन इन उद्योगों के कामगार लगातार संक्रमित पाए जा रहे हैं। जिला में एक पॉजिटिव आए 18 मामलों में 17 मामले बीबीएन के हैं जबकि सुबाथू से एक पॉजिटिव आया है। सुबाथू में पॉजिटिव आया जवान बाहरी राज्य से आने के बाद क्वारंटीन था और सैंपल लेने के बाद जांच में संक्रमित पाया गया है। जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एनके गुप्ता ने बताया कि नए 18 मामले आने के बाद कुल 287 कोरोना के केस आ चुके हैं जबकि जिले में अब 178 केस एक्टिव हैं। हिमाचल में गुरुवार को कोरोना वायरस के 37 नए मामले आए हैं।  इसके साथ ही प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा 1377 पहुंच गया है। राज्य में 382 सक्रिय मामले हैं। 971 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। नौ की मौत हुई है और 13 राज्य के बाहर चले गए हैं।

 

Related posts