सोमवार से घर-घर से उठेगा कूड़ा

रामपुर बुशहर। नगर परिषद रामपुर ने डोर-टू-डोर कूड़ा एकत्रीकरण योजना का ठेका कल्याण संपर्क सर्विस को दे दिया है। नए सिरे से हुए ठेके के तहत 25 मार्च (सोमवार) से घर-घर से कूड़ा उठाया जाएगा। नगर परिषद ने अबकी कूड़ा उठाने की एवज में पैसे न देने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई का फैसला भी लिया है। रामपुर शहर को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने के लिए नगर परिषद ने सितंबर में डोर-टू-डोर कूड़ा एकत्रीकरण योजना आरंभ की थी, लेकिन ठेकेदार द्वारा काम ठीक न करने पर हाल ही में परिषद ने उससे काम छीन लिया। अब नगर परिषद ने योजना का नए सिरे से ठेका कर दिया है और सोमवार (25 मार्च) से वार्डों में घर-घर जाकर ठेकेदार के कर्मचारी कूड़ा उठाएंगे। नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी बीआर नेगी ने इसकी पुष्टि की है। 25 से 31 मार्च तक ठेकेदार फिलहाल ट्रायल के तौर पर काम करेगा। जबकि, एक अप्रैल से योजना विधिवत शरू से शुरू हो जाएगी। हालांकि, ठेका नए सिरे से किया है लेकिन रेट में कोई बदलाव नहीं हुआ है। घर-घर से कूड़ा उठाने के पहले की तरह 30 रुपये मासिक लिए जाएंगे। उन्होंने लोगों से सहयोग और कूड़ा उठाने की एवज में पैसे समय पर देने की अपील की है। उन्होंने कहा कि अगर कूड़ा उठाने की एवज में कोई पैसे नहीं देगा तो उसके नियमानुसार कार्रवाई होगी। इसके अतिरिक्त परिषद बकाया राशि को गृहकर राशि के साथ वसूल करेगी। योजना का कार्य बेहतर ढंग से चल सके, इसके लिए सफाई कमेटी, वार्ड पार्षदों समेत निरीक्षक को सुपरविजन करने को कहा गया है।

Related posts