एक्सरे मशीन तो है, चलाने वाला कोई नहीं

रोहडू। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र समरकोट में लोगों की सुविधा के लिए लगाई गई लाखों रुपयों की एक्सरे मशीन लंबे समय से धूल फांक रही है। स्वास्थ्य केंद्र में एक्सरे मशीन तो है, लेकिन इसको चलाने के लिए रेडियोग्राफर नहीं है। केंद्र में लैब तकनीशियन का पद भी लंबे समय से खाली पड़ा है।
ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को घर द्वार स्वास्थ्य सुविधाएं देने के सरकार के सभी दावे खोखले साबित हो रहे हैं। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र समरकोट में लंबे समय से रेडियोग्राफर तथा लैब तकनीशियन का पद रिक्त पड़ा हुआ है। समरकोट पीएचसी से दो दर्जन से अधिक गांव लाभान्वित होते हैं। पीएचसी में स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध न होने के कारण स्थानीय लोगों को 17 किलोमीटर दूर रोहडू अस्पताल पहुंचना पड़ रहा है। लोगों को एक्सरे, ब्लड तथा यूरीन टेस्ट सहित अन्य टेस्ट करवाने के लिए रोहडू अस्पताल आना पड़ रहा है। स्थानीय लोग कई बार स्वास्थ्य विभाग के उच्च अधिकारियों सहित सरकार के प्रतिनिधियों से भी पदों को भरने की मांग कर चुके हैं, लेकिन फिर भी खाली पदों को नहीं भरा जा रहा है। समरकोट निवासी केवल राम नेगी ने बताया कि पीएचसी में एक्सरे मशीन तो है, लेकिन चलाने वाला कोई भी नहीं है। तकनीशियन न होने के कारण स्वास्थ्य केंद्र की लैब में टेस्ट भी नहीं हो रहे हैं। उन्होंने मांग की है कि शीघ्र स्वास्थ्य केंद्र में पदों को भरा जाए। खंड चिकित्सा अधिकारी डा. संजय पाठक ने माना कि समरकोट पीएचसी में रेडियोग्राफर तथा लैब तकनीशियन के पद रिक्त हैं। उन्होंने बताया कि इस संबंध में स्थानीय विधायक को भी अवगत करवा दिया गया है।

Related posts