सैंसेक्स 29400 के पार, निफ्टी 8880 के ऊपर

नई दिल्लीः सैंसेक्स और निफ्टी में बढ़त का सिलसिला आज भी देखने को मिल रहा है। शुरुआती कारोबार में सैंसेक्स 29400 के पार पहुंच गया है, तो निफ्टी 8880 के ऊपर नजर आ रहा है।
मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी अच्छी खरीदारी का रुझान है। बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स में 0.5 फीसदी तक की तेजी आई है। वहीं कंज्यूमर ड्युरेबल्स, रियल्टी और ऑटो शेयरों में खरीदारी से भी बाजार को सहारा मिला है। हालांकि एफएमसीजी शेयर थोड़ा दबाव में नजर आ रहे हैं।
फिलहाल बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सैंसेक्स 116 अंक यानि 0.4 फीसदी की बढ़त के साथ 29437 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 25 अंक यानि 0.3 फीसदी चढ़कर 8894 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
बाजार में कारोबार के इस दौरान डीएलएफ, जी एंटरटेनमेंट, एशियन पेंट्स, सिप्ला, भारती एयरटेल, एमएंडएम, टाटा मोटर्स और मारुति सुजुकी जैसे दिग्गज शेयरों में 1.4-1 फीसदी की मजबूती आई है। हालांकि अंबुजा सीमेंट, डॉ रेड्डीज, टेक महिंद्रा, केर्न इंडिया, एसीसी, विप्रो, आईटीसी, बजाज ऑटो और हिंडाल्को जैसे दिग्गज शेयरों में 0.9-0.2 फीसदी की गिरावट आई है।
मिडकैप शेयरों में पाइन एनिमेशन, पिपावाव डिफेंस, आरसीएफ, चंबल फर्टिलाइजर्स और प्रिज्म सीमेंट सबसे ज्यादा 16.9-4.8 फीसदी तक उछले हैं। स्मॉलकैप शेयरों में अवंती फीड्स, एसआरएस रियल इंफ्रा, उज्जास एनर्जी, गुजरात नैचुरल रिसोर्सेज और रिको इंडिया सबसे ज्यादा 12.3-6.5 फीसदी तक मजबूत हुए हैं।

Related posts