PM मोदी की मौजूदगी में पक्के हुए लालू और मुलायम के रिश्ते

सैफई: समाजवादी पार्टी (सपा) प्रमुख मुलायम सिंह यादव और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) मुखिया लालू प्रसाद यादव के आपसी राजनीतिक रिश्ते आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत अनेक विशिष्ट अतिथियों की मौजूदगी में सपा अध्यक्ष के सांसद पौत्र तेज प्रताप यादव के भव्य तिलकोत्सव के साथ निजी रिश्तेदारी में तब्दील हो गये। तेज प्रताप की लालू की सबसे छोटी बेटी राजलक्ष्मी के साथ शादी हो रही है। मुलायम के पुश्तैनी गांव सैफई में आयोजित भव्य तिलक समारोह में शरीक होने वालों में अन्य विशिष्ट अतिथियों के साथ ‘राजनीति के मैदान में सपा मुखिया के धुर विरोधी’ प्रधानमंत्री मोदी भी शामिल थे।
प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक भी मोदी के साथ थे। मुलायम, उनके मुख्यमंत्री पुत्र अखिलेश यादव तथा लालू ने पूर्वाह्न पौने 11 बजे तिलकोत्सव स्थल पहुंचे मोदी का बेहद गर्मजोशी से स्वागत किया और मंच पर शाल आेढ़ाकर उनकी अगवानी की। इस दौरान प्रधानमंत्री ने यादव परिवार के सदस्यों से खुद जाकर मुलाकात की। सपा मुखिया मोदी को खुद मंच पर लेकर गये। लालू और मुलायम के बीच बैठे मोदी ने यादव परिवार के अन्य सदस्यों के साथ फोटो खिंचवायी और दूल्हे तेज प्रताप पर पंखुडिय़ां भी बरसाई।

Related posts