सैंज में बर्तन की दुकान राख

कुल्लू। जिला कुल्लू की उप तहसील सैंज में भड़की आग से एक दुकान स्वाह हो गई है। सैंज पुलिस सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों के साथ कड़ी मशक्कत के साथ आग पर काबू पा लिया। सोमवार सुबह बाजार में भड़की आग से अफरा-तफरी मच गई।
पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। जानकारी के अनुसार सैंज में एक बर्तन की दुकान में अचानक भड़की आग से हजारों का सामान राख हो गया। सोमवार सुबह आग लगते ही सैंज बाजार में अफरा-तफरी मच गई। लोग अपने घरों और दुकानों से निकल कर आग बुझाने में जुट गए। कुछ समय के बाद पुलिस और स्थानीय लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया।
हादसे में करीब 50 हजार रुपये का नुकसान होने का अनुमान है। दुकान में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है। यह दुकान सैंज के नालागढ़ निवासी मीनू शर्मा की है। एएसपी संदीप धवल ने बताया कि प्रथम दृष्टया में हादसे का कारण शॉर्ट सर्किट लग रहा है। पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।

Related posts