सुसाइड प्वाइंट से पर्यटक लापता

हल्द्वानी। नैनीताल स्थित सुसाइड प्वाइंट (लैंड्स एंड) से रविवार शाम एक पर्यटक रहस्यमय परिस्थितियों में लापता हो गया। वह बारापत्थर से घोड़ा लेकर घूमने निकला था। तलाश में पुलिस ने देर रात तक वहां कांबिंग की, मगर पता नहीं चला।
रविवार शाम करीब छह बजे घोड़ा चालक मंसूर ने पुलिस को सूचना दी कि उसका घोड़ा लेकर सुसाइड प्वाइंट घूमने गया एक पर्यटक लापता हो गया है। वह घोड़ा छोड़कर पैदल घूमने निकला था। सूचना मिलते ही एसएसआई ललित जोशी, दरोगा डीआर टम्टा के साथ घटनास्थल के लिए निकले। वहां मंसूर से पूछताछ की। उसने बताया कि वह घोड़े पर एक पर्यटक को लाया था। यहां घोड़ा छोड़कर वह नीचे पैदल निकल गया। कुछ देर में वापस आना था मगर नहीं आया। जबकि अन्य पर्यटक आ गए। एक दंपति से उसने पूछा तो उन्होंने नीली जैकेट पहले उस पर्यटक को पहाड़ी से नीचे कूदते देखने की बात कही। सूचना पर वहां और फोर्स मंगवाकर देर रात तक कांबिंग करवाई गई। पुलिस उस दंपति का भी पता लगा रही है, जिसने उसे कूदते हुए देखने की सूचना दी थी। पुलिस इस बात का भी पता कर रही है पर्यटक कौन था और कहां से आया था। घटनास्थल पर मौजूद अन्य पर्यटकों से भी पूछताछ की जा रही है।

Related posts