लोगों को बताया घरेलू हिंसा के बारे में

डीडीहाट। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तहत नारायणनगर में आयोजित विधिक शिविर में लोगों को घरेलू हिंसा, बाल सुधार, महिला सुरक्षा कानूनों की विस्तार से जानकारी दी गई। जिला जज सीपी बिजलवान ने कहा कि लोगों को कानून की जानकारी होना जरूरी है। तभी वह न्याय भी प्राप्त कर सकते हैं।
मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ओम कुमार, प्रथम श्रेणी न्यायिक मजिस्ट्रेट उदय प्रताप सिंह, जिला अधिवक्ता संस्था के अध्यक्ष मोहन चंद्र भट्ट, डीडीहाट बार संघ के अध्यक्ष रघुनाथ सिंह चौहान, निर्मल चौधरी, शासकीय अधिवक्ता गंगा सिंह बाफिला, शिवराज सिंह बोरा, पृथ्वीराज बनकोटी, समाजसेवी जगदीश कलौनी आदि ने लोगों को तमाम कानूनी जानकारियां दी।
स्टालों के माध्यम से तहसील कार्यालय ने चार जाति, 35 आय, 22 स्थायी निवास, सात चरित्र प्रमाणपत्र जारी किए। 35 लोगों ने परिवार रजिस्टर के लिए आवेदन किया। बीपीएल कार्ड के लिए पांच तथा खाद्य सुरक्षा एक्ट के लिए भी पांच आवेदन मिले। चिकित्सा विभाग ने 100 लोगों का मुफ्त इलाज किया। भारी संख्या में लोग शिविर में पहुंचे थे। विभिन्न विभागों के कर्मचारियों ने अपने स्टालों का संचालन किया।

Related posts