तीन घंटे जाम की सड़क

रामनगर। गांव से गुजर रहे खनन से लदे वाहनों पर रोक लगाने की मांग को लेकर ग्रामीण मुखर हो उठे। उन्होंने जस्सागंाजा में जाम लगा दिया। मौके पर पहुंचे एसडीएम और डीएफओ ने समस्या के समाधान का भरोसा दिलाया, तब ग्रामीण शांत हुए। इस दौरान करीब तीन घंटे तक आवाजाही ठप रही।
ग्राम कालू सिद्ध एवं पूछड़ी के ग्रामीण सोमवार की सुबह करीब 11 बजे जस्सागांजा में एकत्र हुए और मार्ग जाम कर दिया। इस दौरान हुई सभा में उन्होंने कहा कि गांव के बीच से खनन वाहनों के गुजरने से ग्रामीणों को तमाम परेशानियों को सामना करना पड़ रहा है। दिन भर धूल से संक्रामक रोगों की आशंका बनी हुई है। ओवरलोड और द्रुत गति से दौड़ते वाहनों से हादसे का अंदेशा बना रहता है। वाहनों से गिरते पत्थरों से कई लोग चोटिल हो गए हैं। बार-बार मांग के बावजूद समस्या की ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। स्कूली बच्चों के लिए भी जान का खतरा बना हुआ है। इस दौरान एसडीएम एसएस जंगपंागी और तराई पश्चिमी वन प्रभाग के डीएफओ राहुल मौके पर पहुंच गए। ग्रामीणों ने उन्हें समस्या से अवगत कराया। बताया कि कुछ लोगो ने अवैध रूप से खनन का स्टॉक किया है जिसे बंद किया जाए। खनन के लिये कालूसिद्ध गेट निर्धारित किया गया है तो वाहनों के गुजरने के लिये भी रास्ता निर्धारित किया जाए। खनन में शामिल सभी चालकों के लाइसेंस और मजदूरों की आइडी की जांच की जाए। एसडीएम व डीएफओ ने सभी समस्याओं के शीघ्र निस्तारण का भरोसा दिलाया। ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि यदि समस्या का समाधान नहीं हुआ तो उग्र आंदोलन किया जाएगा। तब करीब दो बजे आवागमन सुचारू हो सका। जाम लगाने के दौरान बलवंत सिंह भरडा, यशवंत सिंह जलाल, शेरसिंह रावत, एमएस मेहरा, केएस रावत, जितेंद्र पाल, सतनाम सिंह, भवानीदत्त, नैनसिंह, रेखा देवी, उर्मिला देवी, भारती देवी, जयंती देवी आदि थे।

Related posts