सील्ड रोड के सीसी, हाई स्पीड कैमरों का टेंडर जल्द

शिमला। राजधानी मेें सील्ड और रिस्ट्रिक्टेड रोड पर कानून तोड़ना अब आसान नहीं होगा। इसके लिए क्लोज सर्किट और हाई स्पीड कैमरे लगाए जा रहे हैं। इनकी टेंडर प्रक्रिया को शीघ्र शुरू किया जा रहा है। बीस सीसी और सात हाई स्पीड कैमरे लगाए जा रहे हैं। नंबर प्लेट सहित इन वाहनों की तस्वीरें और विवरण माल रोड स्थित पुलिस नियंत्रण कक्ष में आएगा। अभिलंघन करने वाले वाहनों के चालान इसी से काटे जाएंगे। राज्य सरकार के मंडलायुक्त शिमला भरत खेड़ा ने इसकी पुष्टि की है।
राज्य सरकार में सामान्य प्रशासन विभाग के सचिव भरत खेड़ा के पास मंडलायुक्त का प्रभार भी है। इस योजना की टेंडर प्रक्रिया के लिए मंडलायुक्त को ही अधिकृत किया गया है। उन्होंने बताया कि इसके लिए सील्ड और रिस्ट्रिक्टेड सड़कों पर 27 स्थलों का चयन किया जा रहा है। ये सारे ऐसी सड़कों के मुहाने पर ही होंगे। इनमें से सात प्रमुख स्थलों पर हाई स्पीड के कैमरे लगाए जाएंगे। ये चलते वाहन के साथ ही घूमेंगे और उसकी नंबर प्लेट का चित्र खींचेंगे, जिससे उस गाड़ी का नंबर भी मालूम हो जाएगा। इसके अतिरिक्त बीस क्लोज सर्किट कैमरों के लिए भी अलग-अलग स्थानों का चयन कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस पूरी प्रक्रिया में 80 से 90 लाख रुपये का खर्च आएगा। इससे कोई भी वाहन कानून तोड़कर ऐसे मार्गों से नहीं जा पाएगा, जिसका उसके पास लाइसेंस नहीं है। इन सारे कैमरों को पुलिस नियंत्रण कक्ष माल रोड से जोड़ा जाएगा। इनके बिजली के पहले से ही खड़े खंभों पर फिट किया जा सकता है। ये जैसे ही नियंत्रण कक्ष के लिए अपनी रिपोर्ट देंगे, वैसे ही वहां इनके नंबरों के साथ स्वत: ही यह मिलान भी हो जाएगा। साथ ही ये ई-चालान भी उन्हीं के मौजूदा पतों पर काट देंगे। यानी ये चालान भी कंप्यूटर से ही काटेंगे। बाहरी प्रदेशों के नंबरों का इसमें अलग से रिकॉर्ड रहेगा। इसे जल्दी शुरू किया जाएगा।

Related posts