सीयू में कक्षाओं का बहिष्कार

शाहपुर (कांगड़ा)। सेंट्रल यूनिवर्सिटी की बस हादसाग्रस्त हो जाने के बाद पुरानी बसों की खरीद के उठे कथित मामले पर शुक्रवार को सीयू के सैकड़ों छात्र धरने पर बैठ गए। छात्र-छात्राओं ने दिन भर कक्षाओं का बहिष्कार करते हुए विवि प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी कर रोष जताया। उन्होंने विश्वविद्यालय प्रशासन को चेताया है कि दो दिन के भीतर उनकी समस्याओं का हल नहीं किया गया तो वे हायर अथारिटी से विवि की शिकायत करेंगे।
छात्रों ने विवि प्रबंधन पर निजी फर्म से ऐसी बसें खरीदने का आरोप जड़ा, जिन्हें सरकार रिजेक्ट कर चुकी है। उन्होंने कहा कि ये बसें भविष्य में भी हादसों का कारण बन सकती हैं। इसके अलावा प्रदर्शन कर रहे छात्रों ने आरोप लगाया कि विवि में अध्ययनरत विद्यार्थियों के लिए न तो हास्टल में और न ही कैंपस में चिकित्सा सुविधा मुहैया कराई गई है। विवि में अध्ययनरत विद्यार्थी अमित सोहल, गौरव शर्मा, शिवम, मोनिका कटोच, आकाश अग्रवाल और राहुल आदि ने बताया कि विवि प्रशासन को दो दिन के भीतर उनकी समस्याओं का हल नहीं हुआ तो सोमवार को आगामी रणनीति तय की जाएगी। साथ ही छात्रों ने विश्वविद्यालय के ही एक लिपिक पर भी संगीन आरोप जड़े हैं। उन्होंने बताया कि इन सब बातों से विवि के कुलपति को अवगत करवा दिया गया है। उधर, केंद्रीय विवि के कुलपति प्रो. फुरकान कमर ने छात्रों की मांगों को गंभीरतापूर्वक सुना। उन्होंने कहा कि छात्रों की हर समस्या का जल्द हल किया जाएगा।

Related posts

Leave a Comment