सीपीएस ने सिरमौर के विकास को भरा दम

पांवटा साहिब (सिरमौर)। सीपीएस व रेणुकाजी विस क्षेत्र के विधायक विनय कुमार ने कहा कि जिला सिरमौर के विकास को तव्वजों दी जाएगी। पिछड़े क्षेत्र के चहुंमुखी विकास को गति मिलेगी। कांग्रेस की विकास योजनाओं को कार्यकर्त्ता आम जनता तक पहुंचाएं। सीपीएस विनय कुमार शनिवार को पांवटा कांग्रेस मंडल कार्यालय में आयोजित बैठक में बोल रहे थे।
इससे पहले सीपीएस बनने के बाद पांवटा में पहली बार पहुंचने पर विनय कुमार का स्वागत किया। कांग्रेस मंडल कार्यालय पांवटा में बैठक रखी गई। बैठक में पांवटा विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी रहे सरदार ओंकार सिंह, वरिष्ठ स्थानीय कांग्रेसी नेता नंदलाल परवाल, मंडल के कार्यकारी अध्यक्ष अश्वनी शर्मा, नजाकत अली, राजेंद्र शर्मा, पूर्व विधायक फतेह सिंह ने क्षेत्र के विकास व समस्याओं को रखा। इनमें कुलथीना लिंक रोड़ निर्माण, पांवटा पोलिटेक्नीकल कालेज, सिविल अस्पताल भवन व कालेज के प्रशासनिक भवन का शीघ्र निर्माण, हिमफेड स्टोर भुंगरनी से हरिजन बस्ती पट्टी नत्था सिंह सड़क बनें, निहालगढ़ से भुगंरनी मार्ग, शिवपुर भुंगरनी मार्ग, पांवटा से टोरुभैला व रामपुर तक मार्ग की सोलिंग व तारकोल बिछाया जाए, अंबोया-धौलीराव खड्ड व आगरो मार्ग पर पुलिया, पांवटा से टौंरु बनौर मार्ग शीघ्र पक्का हो, जामनीवाला से खारा रोड़ तथा एनएच मार्ग पांवटा राजबन शिलाई की हालत सुधारी जाए आदि मांगे शामिल थीं। इसके अलावा शिवपुर स्कूल भवन के खस्ताहाल 4 कमरे गिरा कर फिर शीघ्र बनें, अंबोया से रामनगर तक सड़क निर्माण करवाने की मांगे भी रखी गई।
ब्लाक कांग्रेस कमेटी कार्यकारी अध्यक्ष अश्वनी शर्मा ने कार्यकर्त्ताओं से संगठन को मजबूत करने का आह्वान किया जिससे कांग्रेस सरकार राज में विकास कार्यों को गति मिल सकें। सीपीएस ने सभी मांगों पर गंभीरता से विचार का आश्वासन दिया है।
इस मौके पर पूर्व विधायक फतेह सिंह, नंदलाल परवाल, हरप्रीत सिंह, राजेंद्र शर्मा, अश्वनी शर्मा, जीएस सैनी, संदीप बत्रा, हरबंस सिंह, तेजपाल सिंह, एमएल अंसारी, मनजीत सिंह, नजाकत अली हाशमी, कमलजीत सिंह, जय प्रकाश शर्मा, वरुण शर्मा, असगर अली, कमलजीत सिंह चड्डा, सोढ़ी सिंह, लता चौहान, जितेंद्र सिंह, इकबाल सिंह, परमिंद्र सिंह, अतर सिंह, तोता राम शर्मा, बहादुर सिंह व जगदीश चौधरी समेत कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद थे।

Related posts