सीटियों और सायरन से गूंजा धर्मशाला

धर्मशाला। प्रदेश की शीतकालीन राजधानी के नाम से विख्यात धर्मशाला शहर आजकल सीटियों और वीआईपी वाहनों में लगे सायरन से गूंज उठा है। विधानसभा के शीतकालीन सत्र को लेकर शहर में यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के लिए विस भवन तपोवन से लेकर धर्मशाला शहर तक सड़कों के किनारे हर कहीं ट्रैफिक पुलिस के जवान तैनात हैं।
तपोवन से लेकर धर्मशाला सड़क मार्ग पर कहीं भी सड़क पर वाहन खड़ा करने की अनुमति नहीं है। वाहनों की ब्रेक लगते ही ट्रैफिक पुलिस कर्मी की सीटी बज रही है। वहीं लोनिवि ने विस भवन से शहर की सड़कों पर पड़े गड्ढों को दुरुस्त कर तथा सड़क पर तारकोल बिछाकर सड़क को मखमली बना दिया है। सड़क मार्ग पर जाम लगने की जिला प्रशासन ने कोई गुंजाइश नहीं छोड़ी है। वहीं तपोवन का विधानसभा भवन भी चारों ओर से सुरक्षा कर्मियों से घिरा पड़ा है। विस के शीतकालीन सत्र को लेकर तैनात साढ़े सात सौ पुलिस कर्मियों के कारण खेल नगरी पुलिस छावनी में तबदील हो चुकी है। उधर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कांगड़ा जी शिवा कुमार ने बताया कि शहर में ट्रैफिक व्यवस्था को संभालने के लिए ट्रैफिक पुलिस कर्मियों को विशेष दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं।

Related posts