जियालाल ने हार की जिम्मेदारी ली

भरमौर (चंबा)। भाजपा मंडल भरमौर इकाई की बैठक वन विभाग के विश्राम गृह गरोला में हुई। बैठक की अध्यक्षता भाजपा जिला अध्यक्ष जियालाल कपूर ने की। बैठक में विधानसभा चुनाव पर मंथन हुआ। इसके अलावा आगामी संगठनात्मक चुनावों को सहमति बनाने पर चर्चा की गई। भाजपा जिला अध्यक्ष जियालाल कपूर ने भरमौर-पांगी विस क्षेत्र में भाजपा को मिली हार की जिम्मेदारी अपने ऊपर ली। उन्होंने कहा कि हार का मुख्य कारण टिकट आवंटन में देरी होने के कारण वह सभी गांवों में चुनाव प्रचार नहीं कर पाए। इस कारण भाजपा को भरमौर-पांगी विस क्षेत्र में हार का सामना करना पड़ा। कम समय में भी इतने वोट भाजपा के पक्ष में पड़े हैं। इसके लिए उन्होंने मतदाताओं को आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि वह लोगोें की सेवा को हर समय तत्पर रहेंगे। लोग जब भी उनसे काम का आग्रह करेंगे, वह हर समस्या का हल करने को तैयार हैं। जिला अध्यक्ष ने भाजपा मंडल चुनावों को सभी कार्यकर्ताओं से सहमति बनाने की अपील की। मौके पर प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य चमन लाल, जनजातीय मोर्चा के जिला अध्यक्ष सुभाष कुमार, भाजपा मंडल महासचिव अशोक सांख्यान, गद्दी गैर जनजाति मोर्चा के प्रधान ललित ठाकुर, राकेश कुमार, प्रवीण कुमार, चरण दास, बालकृष्ण, किशोरी लाल, अनिल कुमार व राजेंद्र कुमार उपस्थित रहे।

आवंटित बजट का निर्धारित समय पर सदुपयोग करें : कमल
भरमौर (चंबा)। एकीकृत जनजातीय विकास परियोजना के तहत उपमंडल भरमौर में त्रैमासिक समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए एडीएम भरमौर बीआर कमल ने कहा कि सभी कार्यालय अधिकारी आवंटित बजट को निर्धारित सीमा के भीतर सदुपयोग सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने कहा कि इससे भरमौर में शुरू की गई विकासात्मक योजनाओं को समय पर पूरा किया जा सके। मौके पर क्षेत्र से संबंधित सभी विभागों द्वारा अर्जित भौतिक उपलब्धियों व शेष बजट पर विस्तृत चर्चा हुई। 80 प्रतिशत तक पूरी की जा चुकी परियोजनाओं और कार्यक्रमों को तय सीमा के भीतर पूरा करने के आदेश जारी किए। उन्होंने कहा कि वित्तीय वर्ष 2012-13 के दौरान पूरा किया जा सके ।

Related posts