सिर्फ फिल्म दिखा सकती है ‘26/11’ का दर्द: रामगोपाल

फिल्म निर्माता-निर्देशक रामगोपाल वर्मा का मानना है कि मुम्बई में हुए आतंकवादी हमले की कहानी सिर्फ फिल्म के जरिए ही दिखाई जा सकती है। वर्मा ने इस घटना पर आधारित फिल्म ‘द अटैक्स ऑफ 26/11’ का निर्देशन किया है। इस आतंकवादी घटना में 166 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी थी।

वर्मा ने ट्विटर पर लिखा, ‘‘26/11 भारत की त्रासदीपूर्ण घटनाओं में से एक रही है, कैंडल मार्च और टेलीविजन बहस की अपेक्षा एक फिल्म के जरिए इस दर्द को सही रूप में बयां किया जा सकता है।’’

फिल्म की कहानी 10 आतंकवादियों द्वारा इस हमले को अंजाम देने पर आधारित है। इस फिल्म में उन्होंने हमले में पकड़े गए एकमात्र जीवित बचे आतंकवादी अजमल आमिर कसाब की फांसी की घटना को भी चित्रित किया है जिसे 21 नवम्बर 2012 को फांसी दे दी गई थी।‘द अटैक्स ऑफ 26/11’ में नाना पाटेकर और संजीव जायसवाल ने मुख्य भूमिका निभाई है।

Related posts