सिरमौर में आगामी दो दिन में बारिश की संभावना

नाहन (सिरमौर)। डॉ. वाईएस परमार बागवानी एवं वानिकी विवि नौणी के मौसम विभाग के अनुसार जिला सिरमौर मेें आने वाने दो दिनों में कहीं-कहीं वर्षा होने की संभावना है। हवा की गति दो से उस किलोमीटर प्रतिघंटा रहने की संभावना है तथा आसमान में हल्के बादल रहेंगे। औसत सापेक्षित आर्द्रता 42 से 77 प्रतिशत रहेगी। जिले में दिन का अधिकतम तापमान 25 से 28 व न्यूनतम तापमान 12 से 15 होने की संभावना है।
उन्होंने किसान बागवानों को जानकारी दी कि दिन एवं रात के तापमान में विभिन्नता के कारण रात्रि के समय में पशुओं (विशेष रूप से नवजात पशुओं) की रक्षा करने की सलाह दी जाती है। इस सप्ताह में पशुओं में गर्भवती गायों में फेनवेडाजोल 5.75 मिलीग्राम एक किलो भार के अनुसार तथा गैर गर्भवती गायों में एलवेडाजोल 7.5 से 10 मिलीग्राम एक किलो भार के अनुसार इस्तेमाल करें। दिन का तापमान बढ़ने से चारागाहों में जाने वाले पशुओं में बाह्य परजीवियों का प्रकोप बढ़ सकता है। इस परिस्थिति में बाह्य परजीवियों को नष्ट करने के लिए साइपरमेथरिन (10 प्रतिशत) 2-3 मिली लिटर प्रति एक लीटर पानी में घोलकर पशु के शरीर पर स्प्रे करना चाहिए। पशुशाला में स्प्रे करने के लिए साइपरमेथरिन (10 प्रतिशत ) पांच मिली लीटर प्रति एक लीटर पानी में घोलकर स्प्रे करें।

Related posts