साहब! हमारे गांव में कब होगा उजाला

रामपुर बुशहर। साहब! हमारे गांव में बिजली कब तक आएगी? यह सवाल, रामपुर और ननखड़ी ब्लाक के उन गांवों के बाशिंदों का है जो हफ्ते भर से अंधेरे में सर्द रातें काटने को मजबूर हैं। गत वीरवार को भारी बर्फबारी से दोनों ब्लाकों की दो दर्जन से अधिक पंचायतों में विद्युत आपूर्ति ठप हो गई थी। लेकिन अभी तक कुछ ही पंचायतों में आपूर्ति बहाल हो पाई है। अधिकांश पंचायतों में अंधेरा पसरा हुआ है। रामपुर ब्लाक में दरकाली, काशापाट, मुनिश, नरैण, देवठी, कूहल, सरपारा, फांचा, चंडी ब्रांडा, कूट, क्याओ और ननखड़ी में बगलती, खमाडी, खुन्नी पनोली समेत तेरह पंचायतों में बिजली की आपूर्ति बहाल नहीं हो पाई है। लोग हफ्ते भर से अंधेरे में हैं। बर्फबारी से बिजली की लाइनें जगह-जगह टूट कर जमीन पर गिर गई हैं। इससे बिजली की आपूर्ति बहाल करने में समय लग रहा है। बिजली न होने से लोग जहां देश-विदेश में घटित होने वाली घटनाओं से अनभिज्ञ हैं, वहीं विभिन्न चैनलों पर प्रसारित कार्यक्रम भी नहीं देख पा रहे हैं। दूसरी ओर स्कूल और कालेजों में अध्ययनरत बच्चे बिना बिजली पढ़ाई नहीं कर पा रहे हैं। पूर्व बीडीसी वाइस चेयरमैन आत्मा राम कैदारटा, पूर्व जिप सदस्य सरोजनी ठाकुर, मुनिश पंचायत प्रधान बसंत राम, दरकाली पंचायत प्रधान रजनी बदरेल समेत अन्य लोगों ने विद्युत बोर्ड से बिजली की आपूर्ति शीघ्र बहाल करने की मांग की है। विद्युत बोर्ड ननखड़ी के सहायक अभियंता कुक्कू शर्मा ने बताया कि यहां की ननखड़ी, थैली चकती, शोली और शाकला बड़ोग पंचायत में आपूर्ति बहाल कर दी गई है। जबकि, 54 ट्रांसफार्मर अभी भी बंद हैं। बोर्ड के कर्मचारी दिन-रात एक करके आपूर्ति बाल करने में लगे हैं। जल्द अन्य पंचायतों में आपूर्ति बहाल कर दी जाएगी।

Related posts