चालीस स्कीयर्स सीखेंगे स्कीइंग के गुर

कुमारसैन (शिमला)। स्कीइंग के लिए विश्व भर में विख्यात नारकंडा की धोमड़ी स्लोप पर 27 जनवरी से फिर बेसिक स्कीइंग कोर्स शुरू हो रहा है। इस दूसरे बेसिक शिविर में देशभर के करीब 40 स्कीयर्स स्कीइंग के गुर सीखेंगे। स्कीइंग एवं ट्रैकिंग संस्थान नारकंडा के प्रभारी संजीव अत्री ने यह जानकारी देते हुए बताया कि शिविर के आयोजन की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। 14 दिवसीय बेसिक प्रशिक्षण शिविर के लिए देशभर के 40 स्कीयर्स ने आवेदन किया है। स्कीयर्स नारकंडा पहुंचने शुरू हो गए हैं। संस्थान की ओर से उनके खानपान और रहन-सहन की उचित व्यवस्था की गई है। उन्होंने बताया कि पहले बेसिक प्रशिक्षण शिविर के दौरान बर्फबारी अच्छी नहीं थी, लेकिन अब धोमड़ी स्लोप पर पर्याप्त बर्फबारी है। धोमड़ी तक पैदल चलने के लिए रास्ता बना दिया गया है। नारकंडा की धोमड़ी स्लोप स्कीइंग के लिए विश्व विख्यात है। यहां हर साल बच्चों से लेकर बड़ों को स्कीइंग के गुर सिखाए जाते हैं। धोमड़ी स्लोप पर स्कीइंग होने से जहां देशभर के स्कीइंग शौकीनों को यहां की प्राकृतिक वादियों के दर्शन करने का अवसर प्राप्त होता है, तो वहीं नारकंडा के कारोबारियों का भी अच्छा कारोबार होता है। देशभर से आए स्कीइंग के शौकीन यहां खरीदारी करना नहीं भूलते हैं।

Related posts