सावड़ा कुड्डू परियोजना में मजदूरों का प्रदर्शन

रोहड़ू। सावड़ा कुड्डू परियोजना में सीटू के मजदूरों ने धरना-प्रदर्शन किया। सुरंग निर्माण में लगे करीब 500 मजदूरों को चार माह से वेतन का भुगतान न होने पर सीटू ने परियोजना में धरना दिया। मजदूरों ने महाप्रबंधक के कार्यालय के बाहर नारेबाजी भी की। मजदूरों ने चेताया कि अगर वेतन का भुगतान 20 दिसंबर तक नहीं किया गया तो वे चक्का जाम करेंगे।
वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष संसार चंद खलास्टा, महासचिव अजय कुमार दुल्टा ने बताया कि सावड़ा कुड्डू परियोजना में करीब 500 मजदूर सुरंग निर्माण का कार्य कर रहे हैं। देश के विभिन्न राज्यों से मजदूर अपने परिवारों के साथ आए हुए हैं। उनके बच्चे भी यहीं स्कूलों में पढ़ रहे हैं। वेतन न मिलने के कारण उनको आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ रहा है। मजदूरों को अवकाश भत्ते भी नहीं दिए गए हैं। महंगाई के दौर में बिना वेतन के घर चलाना मुश्किल हो गया है। मजदूरों को आंदोलन का रास्ता अपनाना पड़ रहा है। शुक्रवार को मजदूरों ने परियोजना में महाप्रबंधक के कार्यालय का घेराव किया। मजदूरों ने वेतन का भुगतान करने की मांग उठाई। चेताया कि अगर 20 दिसंबर तक वेतन का भुगतान नहीं किया गया तो आंदोलन को उग्र रूप दिया जाएगा। मजदूर सड़कों पर चक्का जाम करेंगे। इस दौरान यूनियन के वित्त सचिव वेद प्रकाश जिंटा, राकेश कोटवी, अशोक शर्मा, अव्वल सिंह, सुरेंद्र मेहता, विजेंद्र दुल्टा, जसवंत खलास्टा, हरविंद्र दुल्टा सहित काफी संख्या में मजदूर उपस्थित रहे।

Related posts