सादगी से मनेगा राज्य स्थापना दिवस

नैनीताल। डीएम एएस हयांकी ने 9 नवंबर को होने वाले राज्य स्थापना दिवस के आयोजनों के संबंध में एलडीए सभागार में बैठक ली। डीएम ने कहा कि इस वर्ष शासन के निर्देशानुसार स्थापना दिवस सादगी से मनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि न तो सरकारी इमारतों को बिजली की मालाओं से सजाया जाएगा और न ही सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे।
डीएम ने नगर निगम तथा पालिकाओं के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वह अपने क्षेत्रों में 8 से 10 नवंबर तक विशेष सफाई अभियान चलाए। जिला स्तर ग्राम स्तर पर कार्यक्रमों के आयोजन के लिए अलग-अलग समितियां गठित की गई। जिलास्तरीय समिति का संयोजक सीडीओ, तहसील का एसडीएम तथा ब्लाक का संयोजक खंड विकास अधिकारी को बनाया गया। तय किया गया कि 9 नवंबर को सुबह 10 बजे शहीद स्मारकों में श्रद्धांजलि कार्यक्रम होगा। 11 बजे पालिका सभागार में विचार गोष्ठी होगी। फ्लैट्स में विकास प्रदर्शनी लगेगी। समाज कल्याण विभाग की ओर से विभिन्न योजनाओं के चेक वितरित किए जाएंगे। डीएम से सीईओ को निर्देश दिए कि वह 8 नवंबर को स्कूलों में वाद-विवाद तथा चित्रकला प्रतियोगिता कराने के बाद 9 नवंबर को विजेताओं को पुरस्कृत करें। बैठक में विधायक सरिता आर्या, पालिकाध्यक्ष श्याम नारायण, सीडीओ एलएम रयाल समेत विभागीय अधिकारी मौजूद थे।

Related posts