ट्रैकरों का दल नंदादेवी बेस कैंप रवाना

मुनस्यारी (पिथौरागढ़)। हिमाचल प्रदेश के ट्रैकरों का एक दल बुधवार को नंदादेवी बेस कैंप के लिए रवाना हो गया है। दल में तीन लोग हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिला अंतर्गत ज्वालामुखी गांव के रहने वाले हैं। एक व्यक्ति इंग्लैंड का है। यह दल नंदादेवी बेस कैंप से सात नवंबर को लौटेगा। खास बात यह है कि दल में 12 वर्ष का बालक भी शामिल है।
हिमाचल प्रदेश के 50 वर्षीय अजय सूद, 36 वर्षीय पांकी सूद, 12 वर्षीय गौतम सूद और इंग्लैंड के 74 वर्षीय मिस्टर मियान बुधवार सुबह नंदादेवी बेस कैंप के लिए रवाना हो गए। नंदादेवी बेस कैंप की ट्रैकिंग पर जाने वाला गौतम सूद सबसे छोटा सदस्य है। इतनी कम उम्र में ट्रैकिंग पर जाने के लिए उसने खुद ही इच्छा जताई थी। गौतम ने इससे पहले किन्नर कैलास तक की भी ट्रैकिंग की है। वह 18 हजार फिट की ऊंचाई पर स्थित चांगला पास तक गया है। मई में हुई हाफ मैराथन में भी उसने हिस्सा लिया। नंदादेवी बेस कैंप जाने के लिए दल को कम से कम तीन पड़ावों में रुकना होगा। मदद के लिए वह अपने साथ स्थानीय पोर्टर्स को भी ले गए हैं। दल के सदस्यों में नंदादेवी ट्रैकिंग को लेकर खासा उत्साह है।

Related posts