साडा ने 20 भवनों को दी मंजूरी

ऊना। उपायुक्त अभिषेक जैन की अध्यक्षता में शुक्रवार को विशेष क्षेत्र विकास प्राधिकरण (साडा) ऊना की बैठक में 20 मामलों पर भवन निर्माण को स्वीकृति प्रदान की गई। दो मामलों में इस शर्त पर अनुमति दी गई कि यदि संबंधित पक्ष ने निर्धारित अवधि में सभी औपचारिकताएं पूर्ण नहीं की तो स्वीकृति निरस्त कर दी जाएगी। चार मामलों में एक उपसमिति मौके का निरीक्षण करके अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी। जिस आधार पर स्वीकृति प्रदान की जाएगी। बैठक में साडा के सदस्य सचिव के कार्यालय परिसर में फर्श डालने के लिए डेढ़ लाख और ग्राम पंचायत लोअर अरनियाला में लिंक रोड के निर्माण के लिए सवा लाख की धनराशि स्वीकृत की गई।
उपायुक्त ने बताया कि ऊना में रक्कड़ कालोनी स्थित वर्षाशालिका के सामने कालोनी के रास्ते एक माह में पक्का कर दिया जाएगा। उन्होंने रक्कड़ क्षेत्र में जल भंडारण के लिए अतिरिक्त ओवर हेड वाटर टैंक का निर्माण करने के लिए विभाग को जमीन का चयन करने के निर्देश भी दिए। डीसी ने साडा के तहत पड़ती पंचायतों को अपने विकास के प्रस्ताव भी साडा के समक्ष प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। बताया कि पिछले वित्तीय वर्ष में साडा ने फीस के रूप में 16 लाख 9 हजार 135 रुपये एकत्रित किए। जिसमें से 14 लाख साडा के तहत आने वाली पंचायतों के विकास पर खर्च किए गए। मीटिंग में विशेष क्षेत्र विकास प्राधिकरण के सदस्य सचिव, आईपीएच और बिजली विभाग के अधिकारियों के अलावा साडा के तहत आने वाली पंचायतों के प्रधानों ने भाग लिया।

Related posts