मैहतपुर के पेट्रोल पंप पर लूटपाट

मैहतपुर (ऊना)। प्रदेश के सीमांत कस्बा मैहतपुर स्थित पेट्रोल पंप पर वीरवार रात्रि कार में सवार तीन युवकों ने लूट की वारदात को अंजाम दे डाला। आरोपी गाड़ी में 23 लीटर डीजल डलवाने के बाद पंप पर कार्यरत कारिंदे से कैश बैग छीनकर फरार हो गए। बैग में 6 हजार के करीब रुपये बताए जा रहे हैं। वहीं पुलिस ने घटना के संदर्भ में एफआईआर दर्ज कर छानबीन आरंभ कर दी है। पुलिस ने वारदात में इस्तेमाल की गई कार के मालिक के संदर्भ में जानकारी जुटा ली है।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक वीरवार देर रात मैहतपुर के भारद्वाज फिलिंग स्टेशन पर तीन युवक पेट्रोल डलवाने के बाद सेल्समैन के हाथ में पकड़ा बैग छीनकर भाग निकले। युवकों ने कार में 1850 रुपये का डीजल भी डलवाया और उसके बाद सेल्समैन गुरप्रीत के हाथ में पकड़े बैग को छीन कर कार भगा ली। पेट्रोल पंप के कर्मियों ने पंजाब के नंगल की तरफ तेजी से भागी इस गाड़ी का पीछा किया, लेकिन कुछ हाथ न लगा। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने पूरी घटना की जानकारी लेने के बाद प्रवेश बैरियर पर लगी सीसीटीवी फुटेज भी देखी। पेट्रोल पंप कर्मचारियों ने फुटेज में लूटपाट करने वाले आरोपियों की गाड़ी एवं आरोपी युवकों की पहचान की। गाड़ी का नंबर कांगड़ा जिला का बताया जा रहा है। जिसका प्रवेश हिमाचल में रात 10 बजकर 2 मिनट पर हुआ था। घटना को अंजाम देने के मात्र दस मिनट के भीतर ही गाड़ी दोबारा नंगल (पंजाब) की तरफ चली गई। पेट्रोल पंप के कर्मचारी गुरप्रीत, संजू ने बताया कि गाड़ी में आरोपी युवकों ने पंप पर 23 लीटर डीजल डलवाया और गाड़ी स्टार्ट ही रही और युवक अचानक हाथ से कैश का बैग लेकर फरार हो गए। उधर, एएसपी राकेश सिंह ने बताया कि मैहतपुर के भारद्वाज फिलिंग स्टेशन में लूटपाट की घटना हुई है। जिसमें गाड़ी की पहचान कर ली गई है। गाड़ी का जो नंबर मिला है, वह कांगड़ा के वार्ड नंबर चार निवासी कपिल शर्मा के नाम से दर्ज है। इस मामले को गंभीरता से लिया जा रहा है। शीघ्र ही आरोपियों को पकड़ा जाएगा।

Related posts