सर्दी-बुखार से पीड़ित मरीजों की डॉक्टरों को देनी होगी रिपोर्ट, पढ़ें पूरा मामला

धर्मशाला
कोरोना वायरस(सांकेतिक तस्वीर)
सर्दी-खांसी और बुखार से पीड़ित मरीजों की 28 दिन की रिपोर्ट डॉक्टरों को टोल फ्री नंबर 1077 पर फोन करके देनी होगी। ऐसा न करने वाले निजी व सरकारी अस्पताल के डॉक्टरों पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी और उन पर आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत मुकद्दमा दर्ज किया जाएगा।  जानकारी के अनुसार कांगड़ा जिला प्रशासन ने जिले भर में चल रहे निजी, सरकारी और आयुर्वेदिक अस्पतालों को निर्देश दिए हैं कि वे अपने यहां सर्दी-बुखार से पीड़ित आने वाले मरीजों की पिछले 28 दिन की पूरी जानकारी हासिल करें।

इस दौरान अगर मरीज तिब्बती अथवा विदेशी है या फिर हाल ही में विदेश यात्रा के बाद देश के अन्य राज्यों का दौरा कर आए हैं तो भी ऐसे मरीजों की जानकारी देना अनिवार्य होगा। इसके लिए उन्हें टोल फ्री नंबर 1077 पर कॉल कर पूरी जानकारी देनी होगी। जिलाधीश कांगड़ा राकेश कुमार प्रजापति ने बताया कि जिले के सभी स्वास्थ्य संस्थानों को तिब्बती मूल या पिछले 28 दिन के भीतर विदेश से लौटने वाले मरीजों की जानकारी को टोल फ्री नंबर पर बताना होगा। उन्होंने कहा कि अगर आदेशों का उल्लंघन हुआ तो आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

Related posts