सरौंझ की दहलीज पर पहुंच गई बस

पधर (मंडी)। द्रंग विधानसभा क्षेत्र के इलाका दूंधा की भड़वाहण पंचायत बस सेवा से जुड़ गई है। हिमाचल पथ परिवहन निगम बैजनाथ डिपो की बस सेवा बुधवार से सरौंझ के लिए चलना शुरू हो गई। इससे स्थानीय लोगों के चेहरे खिल उठे हैं।
बस सेवा कुफरी से सुबह 7.10 बजे चलेगी और आठ बजे सरौंझ पहुंचेगी। इसके बाद सरौंझ से ध्वापा हरड़गलू डिग्री कॉलेज नारला और शाम चार बजे कुन्नू से सरौंझ रूट पर चलेगी। इस बस सेवा से इलाके के प्रसिद्ध शक्तिपीठ माता जालपा मंदिर सरौण को जाने वाले श्रद्धालुओं को भी सुविधा मिलेगी। लोगों की इस मांग को अमर उजाला ने प्रमुखता से उठाया था। पंचायत भड़वाहण के उपप्रधान एवं जिला मनरेगा अध्यक्ष जीवानंद पुजारी के नेतृत्व में क्षेत्र के लोगों का एक प्रतिनिधिमंडल बस सेवा की मांग को लेकर स्वास्थ्य, राजस्व एवं कानून मंत्री से मिला था। बुधवार से निगम की बस सेवा रूट पर चल पड़ी है, जिससे क्षेत्र की जनता सहित, द्रंग स्थित नारला डिग्री कालेज के छात्रों को एक बड़ी राहत मिली है। मनरेगा जिला अध्यक्ष जीवानंद पुजारी, ग्राम पंचायत भड़वाहण की प्रधान बीना देवी, वार्ड सदस्य सुंदर सिंह, डोलमा देवी, पूनम कुमारी, भादरी देवी, द्रंग स्थित नारला डिग्री कालेज के केंद्रीय छात्र संगठन के अध्यक्ष लेख राज, उपाध्यक्ष अनिल कुमार, महासचिव धारी देवी और सह सचिव मुकेश कुमार, एनएसयुआई के कार्यकर्ता मीनू, सुनीता, प्रवीना कुमारी, निशा कुमारी, कंचना, बंदना, ज्योति, अंजू, मीना कुमारी, सरिता, पूजा, रजनी, ममता कुमारी, रेशमा, ममता, खेम सिंह, सुनील कुमार, मुकेश बबलू, संजय कुमार, संजीव कुमार, वार्ड सदस्य पम्मी देवी, राम लाल, गोबिंद राम, अमर सिंह, लेख राज, परमानंद, धर्मवीर चालक, धर्म देव चालक, नागू राम, राकेश कुमार, मीना देवी, रीना देवी, पार्वती देवी ने बस सेवा शुरू करने पर स्वास्थ्य मंत्री कौल सिंह ठाकुर और परिवहन मंत्री जीएस बाली का आभार प्रकट किया है।

Related posts