सरीमोलग स्कूल के मेधावी छात्र नवाजे

जयसिंहपुर (कांगड़ा)। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सरीमोलग ने शुक्रवार को वार्षिक समारोह मनाया। कार्यक्रम में विधायक यादवेंद्र गोमा ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। समारोह में स्कूली बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम पेश किए गए। इसमें देश भक्ति गीतों के साथ पहाड़ी नाटियां पेश की गई। स्कूली छात्राओं ने में वारी में वारी मेरी शमिए पर जमकर धमाल मचाया। विधायक ने स्कूल के मेधावी बच्चों को सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि सरीमोलग स्कूल में साइंस कक्षाएं शुरू होने से इलाके के सरी बजोह, मैला, प्लेटा, हारसी और मझोटी के छात्रों को लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि बच्चों के अपने बेहतर भविष्य के लिए अध्यापकों को प्रेरित करना होगा, ताकि बच्चे अपना भविष्य संबार सकें। उन्होंने छात्रों से आह्वान किया कि वे नशे से दूर रहें। इस मौके पर उन्होंने पिछले साल भूस्खलन से स्कूल के कमरों को हुए नुकसान और डंगे के लिए 10 लाख रुपये मंजूद किए। इसके अलावा विधायक ने स्कूल की चहारदीवारी के लिए दो लाख, सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश करने वाले छात्रों को 5100 रुपये देने की घोषणा की। इस मौके पर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष संजय राणा, खुशी राम भूरिया, ऋषि ठाकुर, राजकुमार और प्रवीण कुमार आदि मौजूद रहे।

Related posts