सरकार से वेतन बढ़ोतरी की मांगी

रोहड़ू। मिड-डे-मील वर्कर्स की बैठक लोनिवि रेस्ट हाउस में हुई। इसमें मिड-डे-मील वर्करों की लंबित पड़ी मांगों को प्रमुखता से उठाया गया है। बैठक में निर्णय लिया गया कि सभी वर्कर 14 सितंबर को शिमला में मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह से मिलकर उन्हें मांग पत्र सौंपेंगे तथा पीटीए शिक्षक, आंगनबाड़ी कर्मियों की तर्ज पर लाभ देने की मांग भी करेंगे।
यूनियन की प्रधान मीरा कायथ ने बताया कि मिड-डे-मील वर्कर्स की विभिन्न मांगें लंबे समय से लंबित पड़ी हुई हैं, जिन्हें पूरा करने के लिए कोई कदम नहीं उठाए जा रहे हैं। महंगाई के दौर में एक हजार रुपये मासिक वेतन देकर सरकार वर्कराें के साथ अन्याय कर रही है, इसलिए मांग है कि मिड-डे-मील वर्कर्स को कम से कम 4500 रुपये मासिक वेतन दिया जाए। वर्करों को सरकारी कर्मचारी घोषित किया जाए। छह वर्ष का कार्यकाल पूरा कर चुके वर्कराें को शिक्षा विभाग से नियुक्ति पत्र जारी किया जाए। स्कूल में बच्चों की संख्या कम होने पर वर्करों को न निकाला जाए। छुट्टियों का वेतन न काटा जाए। इस मौके पर यशवंत, कलगी देवी, पार्वती देवी, कांता देवी, मीरा देवी, इंता देवी, नरोतमा देवी, निर्मला देवी, सुनीता देवी, गुड्डी देवी, सुमन शर्मा, वीना देवी, द्रोपती देवी, रमा देवी, सत्या देवी, रोशनी, रामेश्वरी, शारदा देवी, मधुबाला, रीना रोलटा, कृष्णा देवी, सुधीर नेगी, पुष्पा देवी, राम प्यारी, तारा देवी, विमला देवी व शिशमा देवी सहित यूनियन के कई सदस्य उपस्थित थे।

Related posts