सरकारी सीमेंट घपले में जेई गिरफ्तार

इंदौरा (कांगड़ा)। इंदौरा थाना के तहत पकड़े गए 180 बैग सरकारी सीमेंट के मामले में वीरवार को पुलिस ने एसएचओ बलबीर चंद और अतिरिक्त एसएचओ चैन सिंह के नेतृत्व में आरोपी जेई को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी कनिष्ठ अभियंता संदीप ठाकुर की धरपकड़ के लिए कई दबिश दी और कड़ी मेहनत के बाद चारों ओर से नाकेबंदी कर शाहनहर परियोजना उपमंडल ठाकुरद्वारा के कार्यालय के समीप एक गुप्त स्थान से धर दबोचा। थाना प्रभारी बलबीर चंद ने बताया कि वीरवार सुबह से लेकर शाम तक चले अभियान में आरोपी जेई ने जहां जहां पर कार्य लगवाया हुआ था, पुलिस ने उन स्थानों पर दबिश दी। अंत में सीमेंट के मुख्य स्टोर ठाकुरद्वारा में छापा मारा, जहां आरोपी छुपा बैठा था। पुलिस ने कार्यालय का सारा रिकार्ड अपने कब्जे में ले लिया है। कार्यालय में छानबीन के दौरान संदीप ठाकुर के पास ही छुपे होने की बात सामने आई तो पुलिस ने घेरा डालकर संदीप ठाकुर को एक गुप्त स्थान से धर दबोचा। एसएचओ ने बताया कि संदीप ठाकुर शाहनहर परियोजना में अनुबंध पर 4 वर्षों से कार्यरत है। उन्होंने बताया कि संदीप ठाकुर को हिरासत में ले लिया गया है और शुक्रवार को इंदौरा अदालत में पेश किया जाएगा। जहां से उसे रिमांड पर लेने की कोशिश की जाएगी। ताकि इस मामले में संलिप्त अन्य आरोपियों के खिलाफ भी कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जा सके।

Related posts