पिता पर बच्ची के अपहरण का केस

कांगड़ा। एक पिता के खिलाफ अपनी ही बच्ची को जबरदस्ती ले जाने का मामला दर्ज किया गया है। बच्ची के माता और पिता के बीच तलाक का मामला चल रहा है। बच्ची सुरक्षित है और उसे उसकी मां के सुपुर्द कर दिया है। कांगड़ा पुलिस ने पिता के खिलाफ धारा 365, 279, 336 और 337 के तहत मामला दर्ज कर पिता की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार चौथी कक्षा में पढ़ने वाली बच्ची जैसे ही स्कूल से बाहर आई तो वहां खड़े उसके पिता ने उसे अपने साथ चलने को कहा। बच्ची ने पिता के साथ जाने को मना कर दिया। इतने में पिता ने बच्ची को जबरदस्ती उठाया और उसे गाड़ी में बिठा दिया। गाड़ी में बिठाने के बाद पिता वाहन लेकर चल पड़ा। घटना का शोर मचने पर कुछ लोगों ने गाड़ी का पीछा शुरू कर दिया। पुलिस सूत्र बताते हैं कि बच्ची के पिता ने इस दौरान एक मोटरसाइकिल को भी टक्कर मारी। गाड़ी का पीछा लोगों ने जारी रखा। इतने में कुछ दूरी पर पिता बच्ची और वाहन को छोड़ फरार हो गया। घटना की सूचना पुलिस को भी दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने बच्ची और गाड़ी को बरामद कर लिया है। पुलिस ने बच्ची को मां के सुपुर्द कर दिया है। डीएसपी दिनेश शर्मा ने मामला दर्ज होने की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि मामले की छानबीन की जा रही है।

Related posts