सड़क चौड़ी करने में हो रही लापरवाही : नेगी

रिकांगपिओ (किन्नौर)। पूर्व संसदीय सचिव जगत सिंह नेगी ने बीआरओ को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि एनएच-22 को चौड़ा करने का काम कछुआ गति से चला हुआ है। इसके चलते सड़क को चौड़ा करने का कार्य तय समय पर पूरा होता नहीं दिख रहा है। उन्होंने कहा कि बीआरओ सड़क को चौड़ा करने के लिए जगह-जगह पहाड़ियों में सुरंग खोद कर पहाड़ियों को कमजोर कर रहा है। इससे इस मार्ग पर कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है। उन्होंने कहा कि सड़क को चौड़ा करने का काम बीआरओ ने वांगतू से पूह तक शुरू किया है, जो 2013 तक पूरा करना है। लेकिन, बीआरओ के काम को देखते हुए लगता है कि यह काम 2015 से पहले खत्म नहीं हो सकता।
उन्होंने उपायुक्त किन्नौर से मांग की है कि जहां राष्ट्रीय उच्च मार्ग-22 पर सड़क चौड़ा करने का काम पूरा हो गया है, उन स्थानों पर जल्द से जल्द मैटलिंग करवाई जाए। वांगतू से करछम तक करीब 21 किमी तक के मार्ग का दस वर्ष से रिसरफिंग का काम नहीं हुआ है। इस दौरान उन के साथ जिला कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता डा. सूर्या बोरिस भी उपस्थित थे

Related posts

Leave a Comment