संजय समर्थकों का शांता पर हमला

नगरोटा सूरियां (कांगड़ा)। जवाली हलके से निर्दलीय प्रत्याशी रहे संजय गुलेरिया के समर्थकों ने हलके के सिद्घाथा की पंचायत खरोटा में बैठक कर हार के कारणों की समीक्षा की। बैठक में संजय भी उपस्थित रहे। बैठक में शामिल पंचायत समिति उपाध्यक्ष घनश्याम शम्भू, वासा पंचायत प्रधान बरिन्द्र गुलेरिया, सेवानिवृत्त प्रिंसिपल पीसी विश्वकर्मा, पूर्व प्रधान अशोक कुमार, खब्बल से अर्जुन ठाकुर, बरियाल से गुरदयाल सिंह गुलेरिया, कटोरा से कुलदीप सिंह, कथोली से पवन धीमान, नगरोटा सूरियां से पवन गुलेरिया, जवाली से अनूप ठाकुर, अमित कुमार, सुलक्षण शर्मा, अशोक गुलेरिया, भरमाड़ से विनोद शर्मा व प्रमोद सिंह ठाकुर ने भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शांता कुमार पर जमकर हमले किए।
उन्होंने कहा कि जिला कांगड़ा में शांता कुमार के कथित अड़ियल रवैये के कारण कमजोर प्रत्याशियों को टिकट दिया गया। इससे भाजपा का मिशन रिपीट डिलीट में बदल गया। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि भाजपा के टिकट आवंटन कमेटी में शामिल राजीव भारद्वाज, किशन कपूर व विपिन परमार जैसे दिग्गज भी अपनी सीट नहीं बचा पाए। उन्होंने चुनौती दी कि शांता कुमार आगामी लोकसभा चुनाव लड़कर देख लें। लोकसभा चुनावों के मद्देनजर बैठक में आजाद बूथ कमेटियां बनाने का भी निर्णय लिया गया। संजय गुलेरिया ने कहा कि प्रचार में उन्हें मात्र 11 दिन मिले और समर्थकों के सहयोग से 11 दिन में 11 हजार वोट हासिल करना एक रिकार्ड है। उन्होंने कहा कि जवाली हलके में सामाजिक कार्य लगातार होते रहेंगे।

Related posts