शिलाई में शिक्षकों को नहीं मिला टाइम स्केल

शिलाई (सिरमौर)। शिक्षा खंड शिलाई के अंतर्गत जेबीटी शिक्षकों को 4-9-14 का वित्तीय लाभ न मिलने से शिक्षक वर्ग परेशान है। विगत दिनों शिक्षा उपनिदेशक नाहन कार्यालय से अधीक्षक व सेक्शन आफिसर 4-9-14 का वित्तीय लाभ शीघ्र देने को कर्मचारियों की फिक्सेशन करने के लिए शिलाई आए थे। शिलाई खंड पीटीएफ उपाध्यक्ष गंगा राम ने रोष प्रकट करते हुए कहा कि जिला के अन्य सभी शिक्षा खंडों में अध्यापकों व अन्य कर्मचारियों को 4-9-14 का वित्तीय लाभ मिल गया है, लेकिन शिलाई खंड के शिक्षक इससे वंचित हैं। पीटीएफ उपाध्यक्ष ने विभाग से शीघ्र ही यह लाभ दिए जाने की मांग की है।
इस संबंध में प्राथमिक शिक्षा उप निदेशक मान सिंह ठाकुर ने बताया कि शिक्षा खंड शिलाई ने अभी तक सर्विस बुक पूरी कर नाहन कार्यालय में नहीं भेजी है। सर्विस बुक मिलते ही उन्हें यह लाभ मिल जाएगा। उधर शिक्षा खंड शिलाई बीपीईओ सुंदर सिंह वर्मा ने बताया कि शीघ्र ही शिक्षकों की सर्विस बुक पूरी करके नाहन भेजी जाएगी।

Related posts