शिमला के लिए रोगी वाहन का किराया बढ़ा

कोटखाई (शिमला)। अब कोटखाई से शिमला के लिए रोगी वाहन के 1200 के स्थान पर 1400 रुपये अदा करने होंगे। जबकि, चालक लाइसेंस के लिए भी बीस के स्थान पर तीस रुपये शुल्क अदा करना होगा। यह फैसला यहां आयोजित आरकेएस की बैठक में लिया गया है। बैठक एसडीएम एवं रोगी कल्याण समिति के अध्यक्ष एमआर भारद्वाज की अध्यक्षता में हुई। रोगी कल्याण समिति की बैठक में कई अहम फैसले लिए गए। इस दौरान फैसला लिया गया कि साल भर स्वास्थ्य सेवाओं पर करीब 25 लाख रुपये खर्च होेेंगे। जबकि, अभी समिति के खाते में 15 लाख रुपये की राशि है। जबकि, शेष राशि विभिन्न शुल्कों के माध्यम से जुटाई जाएगी। इससे अस्पताल के लिए आक्सीजन कंनस्टेटर, इनवर्टर, स्टेचर, रोगी ट्रॉली तथा ओपीडी में 38 प्रकार की दवाइयां मुहैया करवाई जाएंगी। यह भी निर्णय लिया गया कि रोगी वाहन के अब कोटखाई से शिमला के लिए 1200 के स्थान पर 1400 रुपये अदा करने होंगे। जबकि, कोटखाई से ठियोग के लिए सात सौ के स्थान पर आठ सौ रुपये देने होंगे। बैठक में आईपीएच विभाग के सहायक अभियंता एसएस सोढी, लोनिवि के सहायक अभियंता भगत राम, वन विभाग के वन परिक्षेत्र अधिकारी कोटखाई गंगा राम, कल्याण अधिकारी राकेश चौहान, बिजली बोर्ड के कनिष्ठ अभियंता सहित अन्य लोगों ने भाग लिया। इस मौके पर बीएमओ केशव राम शर्मा, डा. ध्रुव, डा. नीरज और क्लर्क आरती ने बजट को किस प्रकार खर्च किया जाना है, के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

Related posts