अब काशंगनाला में बंद हो गया एनएच

सांगला (किन्नौर)। जिले के पांगीनाला में एनएच अभी बहाल नहीं हुआ था कि शुक्रवार रात काशंगनाला में एनएच पर पहाड़ी से चट्टानें आ गिरीं। चट्टानों से करीब चालीस सड़क क्षतिग्रस्त हो गई है। सीमा सड़क संगठन ने अवरुद्ध सड़क बहाल करने के लिए मशीनों समेत जवान तैनात कर दिए हैं। संगठन के ओसी एचआर वनराज ने बताया कि काम युद्धस्तर पर चला हुआ है और एक-दो दिन के भीतर सड़क बहाल कर दी जाएगी।
जानकारी के मुताबिक काशंगनाला में शुक्रवार रात पहाड़ी से विशालकाय चट्टानें खिसक कर एनएच पर गिर गईं। इससे करीब चालीस मीटर सड़क क्षतिग्रस्त हो गई है। वहीं, पांगीनाला में गत शनिवार को चट्टानें गिरने से एनएच पहले से ही अवरुद्ध है। अभी यहां पर सड़क बहाल नहीं हो पाई है कि काशंगनाला में सड़क बंद होने से सीमा सड़क संगठन की मुश्किलें बढ़ गई हैं। हालांकि, संगठन का का कहना है कि दोनों तरफ सड़क को बहाल करने का कार्य युद्धस्तर पर चला हुआ है। सीमा सड़क संगठन के ओसी एचआर वनराज ने बताया कि इस वर्ष भारी बर्फबारी होने से पहाड़ी से चट्टानें और मलबा गिरना आम हो गया है। लेकिन, संगठन के जवान हर स्थिति से निपटने को तैयार हैं। पांगीनाला और काशंगनाला में सड़क बंद होने से किन्नौर जिला मुख्यालय रिकांगपिओ से पूह और काजा को बसें नहीं जा रही हैं। परिवहन निगम के अड्डा प्रभारी वीरचंद राय ने बताया कि सड़क बहाल होने पर पूह और काजा को बसें जा पाएंगी। फिलहाल, लोगों की सुविधा के लिए निगम ने ट्रांसशिपमेंट सेवा आरंभ की है। इससे लोग इधर से उधर जा रहे हैं। सड़क खुलते ही बस सेवा तुरंत आरंभ कर दी जाएगी।

Related posts