शिक्षा बोर्ड ने राज्य मुक्त विद्यालय (एसओएस) की परीक्षा के लिए 199 परीक्षा केंद्रों को किया चिन्हित

धर्मशाला
सांकेतिक तस्वीर
मार्च माह में राज्य मुक्त विद्यालय (एसओएस) की परीक्षा प्रदेश भर के 199 केंद्रों में ली जाएगी। इसके लिए स्कूल शिक्षा बोर्ड ने 153 सरकारी और 46 केंद्र निजी स्कूलों में स्थापित किए हैं। स्कूल शिक्षा बोर्ड की ओर से चिन्हित किए गए इन 199 परीक्षा केंद्रों में आठवीं, दसवीं और जमा दो से संबंधित परीक्षार्थी परीक्षा देंगे।

इन केंद्रों में से सबसे ज्यादा केंद्र जिला कांगड़ा में 53 बनाए गए हैं, जबकि जिला लाहौल-स्पीति और किन्नौर में तीन-तीन केंद्रों पर एसओएस की परीक्षा के लिए चिन्हित किए गए हैं। ऐसे निजी अध्ययन केंद्र जिन्हें इस परीक्षा के लिए अस्थायी रूप से परीक्षा केंद्र सृजित किए गए हैं, उन परीक्षा केंद्रों के सृजन के लिए उन्हें निर्धारित शुल्क बोर्ड कार्यालय में जमा करवाना होगा।

कहां कितने सेंटर

बिलासपुर  11
चंबा   16
हमीरपुर 10
कांगड़ा    53
किन्नौर  3
कुल्लू   13
लाहौल-स्पीति   3
मंडी      26
शिमला   24
सिरमौर    12
सोलन     19
ऊना     9

मार्च होने वाली परीक्षा के लिए 199 परीक्षा केंद्रों को सृजित किया गया है। इनमें 153 सरकारी, जबकि 46 गैर सरकारी स्कूलों में बनाए गए हैं। – अक्षय सूद, सचिव, स्कूल शिक्षा बोर्ड।

6 खाली, 7 युवा, 8 स्पेशल
7, 8 क्लासीफाइड, 9 खाली, 10 स्पेशल

Related posts