शिक्षक के खिलाफ विभागीय जांच

ऊना। बंगाणा क्षेत्र के प्रोइयां स्कूल के शिक्षक के खिलाफ विभागीय जांच खुल गई है। शिक्षक पर मिड डे मील में गोलमाल करने और फिर रिकार्ड से टैंपरिंग करने का आरोप लगा है जिसके चलते आरंभिक शिक्षा उपनिदेशक सुशील पुंडीर ने स्कूल से मिड डे मील के रिकार्ड को जब्त कर लिया है। शुक्रवार को इसी स्कूल के मुख्याध्यापक से आरोपी शिक्षक के भाई ने मारपीट कर डाली थी। इसके बाद मामले में नया मोड़ आ गया है। बताया जा रहा है कि मुख्याध्यापक के साथ मारपीट का कारण भी मिड डे मील में हुए गड़बड़झाले ही हैं, जिनका मुख्याध्यापक ने विरोध करते हुए उच्चाधिकारियों के ध्यान में लाने की बात कही थी।
शिक्षा उपनिदेशक सुशील पुंडीर ने बताया कि मिड डे मील के दस्तावेजों पर पूर्व मुख्याध्यापक और स्कूल प्रबंधन समिति के अध्यक्ष के भी फर्जी हस्ताक्षर पाए गए हैं। उन्होंने बताया कि मिड डे मील का पूरा रिकार्ड उन्हाेंने अपने कब्जे में ले लिया है। मामले की जांच वह खुद करेंगे और दोषी पाए जाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने यह भी बताया कि मिड डे मील पकाने के लिए भी प्रभाव का प्रयोग कर रिश्तेदारों को काम पर रखा गया है जिसकी पूरी छानबीन की जाएगी।

Related posts